मोसाद के मुख्यालय पर हमले से भड़का इजराइल, जवाबी कार्रवाई में लेबनान के 15 लोगों की मौत
हिज्बुल्लाह ने तेल अवीव में मोसाद के मुख्यालय को निशाना बनाने का दावा किया है
Photo: idfonline FB Page
बेरूत/दक्षिण भारत। लेबनान ने कहा है कि इजराइली हमलों में उसके 15 लोग मारे गए हैं। उनमें दक्षिण और पूर्व में पर्वतीय क्षेत्रों में किए गए दो हमले भी शामिल हैं। एएफपी की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बेरूत के दक्षिण-पूर्व में चौफ पर्वतों के जौन गांव पर इजराइली हमले में चार लोग मारे गए।एक अन्य इज़राइली हमले में मायसारा में तीन लोग मारे गए। यह बेरूत से लगभग 25 किलोमीटर उत्तर में ईसाई बहुल पहाड़ी क्षेत्र में स्थित एक शिया गांव है।
बता दें कि हिज़्बुल्लाह द्वारा मध्य इजराइल पर निशाना साधे जाने के बाद इजराइली लड़ाकू विमानों ने लेबनान पर फिर हमला किया था।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने लेबनान पर और अधिक हवाई हमले किए। वहीं, हिज्बुल्लाह के लड़ाकों ने इजराइल पर रॉकेटों की बौछार की, जो एक वर्ष में दोनों के बीच सबसे भारी गोलाबारी थी।
हिज्बुल्लाह ने इजराइल की आर्थिक राजधानी तेल अवीव में जासूसी एजेंसी मोसाद के मुख्यालय को निशाना बनाने का दावा किया है।
इजराइल ने कहा कि उसके युद्धक विमान दक्षिणी लेबनान और बेका घाटी में व्यापक हमले कर रहे हैं।
हिज्बुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसने गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में और लेबनान तथा उसके लोगों की रक्षा के लिए मोसाद मुख्यालय को निशाना बनाकर मिसाइल दागी।