असम में एक सप्ताह में 13 लाख लाकब भाजपा के सदस्य बने: हिमंत बिस्वा सरमा
सदस्यता नवीनीकरण के साथ-साथ नए लोगों का नामांकन भी हो रहा है
Photo: himantabiswasarma FB Page
गुवाहाटी/दक्षिण भारत। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के पहले सप्ताह के भीतर राज्य में लगभग 13 लाख लोगों ने भाजपा के सदस्य के रूप में नामांकन कराया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई पिछले साल की 18 लाख की सदस्यता संख्या में सुधार की उम्मीद कर रही है।यहां राज्य भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए सरमा ने कहा, 'देशभर में सदस्यता अभियान चल रहा है। सदस्यता नवीनीकरण के साथ-साथ नए लोगों का नामांकन भी हो रहा है।'
उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को जब यह अभियान शुरू किया गया था, तब से लेकर सोमवार पूर्वाह्न तक 12.90 लाख सदस्यों ने अपना पंजीकरण कराया है, जिनमें नए सदस्य भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'सात दिनों के भीतर हमारे पास करीब 13 लाख सदस्य हैं और हम इस मामले में शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हैं। यह अभियान 25 सितंबर तक जारी रहेगा और मैं लोगों से एक खास नंबर पर मिस्ड कॉल देकर खुद को भाजपा का सदस्य बनाने का आग्रह करता हूं।'
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय के दौरे के समय गुवाहाटी में सदस्यता अभियान की प्रगति पर चर्चा हुई।
सरमा ने कहा कि पिछले साल 18 लाख सदस्यों ने पंजीकरण कराया था और पार्टी को इस बार राज्य में अपने सदस्यों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, 'अगर हमारे पास समय होगा तो हम सदस्यों को नामांकित करने के लिए मैन्युअल फॉर्म का भी इस्तेमाल करेंगे। जिन गांवों में इंटरनेट नहीं है, वहां हम इसे मैन्युअल रूप से करने की कोशिश करेंगे।'
सरमा ने तीन सितंबर को राज्य पार्टी मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम में अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराया था।