कन्नड़ अनुवाद पर विवाद: सिद्दरामैया ने केपीएससी को परीक्षा दोबारा कराने का निर्देश दिया
उन्होंने कहा कि इस चूक के लिए जिम्मेदार लोगों को उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है
Photo: @siddaramaiah X account
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने सोमवार को कर्नाटक लोक सेवा आयोग (केपीएससी) को दो महीने के भीतर राजपत्रित परिवीक्षाधीन परीक्षा दोबारा आयोजित करने का निर्देश दिया। ऐसा प्रश्नों के कथित अनुचित कन्नड़ अनुवाद पर उठे आक्रोश के बाद किया गया।
उन्होंने कहा कि इस चूक के लिए जिम्मेदार लोगों को उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है।सिद्दरामैया ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'केपीएससी राजपत्रित परिवीक्षाधीन परीक्षा में प्रश्नों के अनुचित कन्नड़ अनुवाद की रिपोर्टों के मद्देनजर, मैंने केपीएससी को सभी उम्मीदवारों के लिए निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए दो महीने के भीतर परीक्षा फिर से आयोजित करने का निर्देश दिया है।'
उन्होंने कहा, 'आगामी परीक्षा पूरी तत्परता के साथ पूरी जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ आयोजित की जाएगी। हम अपनी भर्ती प्रक्रियाओं की अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
राज्य में 350 राजपत्रित परिवीक्षाधीन अधिकारी पदों को भरने के लिए 27 अगस्त को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों में अंग्रेजी से कन्नड़ में 'गलत' अनुवाद के आरोप लगे हैं, जिससे कन्नड़ माध्यम के छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी।