यदि हमारे जनरलों को मारेंगे तो कोई अमेरिकी-इजरायली सैन्य कमांडर सुरक्षित नहीं रहेगा: ईरानी आईआरजीसी
मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा- अमेरिकी और इजरायल सावधान रहें ...
Photo: MehrNews
तेहरान/दक्षिण भारत। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (आईआरजीसी) के प्रमुख ने अमेरिका और इजरायल को चेतावनी दी है कि यदि वे ईरानी जनरलों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो उनका कोई भी सैन्य कमांडर सुरक्षित नहीं रहेगा।
मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा, 'अमेरिकी और इजरायल सावधान रहें कि यदि वे हमारे कमांडरों को हत्या की धमकी देते हैं और यदि वे अपनी धमकी को लागू करते हैं, तो उनके किसी भी कमांडर का जीवन सुरक्षित नहीं रहेगा।'ईरान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि ब्रायन हुक ने अरबी भाषा के दैनिक अशरक अल-अवसत को बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल सुलेमानी के उत्तराधिकारी इस्माइल घानी की हत्या की जा सकती है।
उन्होंने कहा, 'हमारे दुश्मनों को जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के दर्दनाक परिणाम मिले और उन्हें एहसास हुआ कि अगर वे इस तरह के कृत्य करते हैं, तो उन्हें कुचलने वाले और लगातार प्रहारों का सामना करना पड़ेगा।'
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलों का आदेश दिया था, जिसमें आईआरजीसी कुद्स फोर्स के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सोलेमानी और इराक की पॉपुलर मोबिलाइजेशन यूनिट्स (पीएमयू) के दूसरे नंबर के कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस की मौत हो गई थी।
इसके बाद 8 जनवरी की सुबह, आईआरजीसी ने पश्चिमी इराक के अनबर प्रांत में ऐन अल-असद के अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया था।