कांग्रेस सरकार को कर्नाटक के विकास की कोई फिक्र नहीं: बीवाई विजयेंद्र
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष ने सिद्दरामैया सरकार पर निशाना साधा
By News Desk
On
Photo: BJP4Karnataka FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर गुरुवार को हमला बोला। उन्होंने उस पर निशाना साधते हुए कहा कि इसे राज्य के विकास की कोई फिक्र नहीं है।
बीवाई विजयेंद्र ने सिद्दरामैया सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में विकास कार्य ठप पड़े हैं।उन्होंने कहा कि अब उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने की बात कर रहे हैं।
बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि भगवान ही जाने इस फैसले के पीछे क्या एजेंडा है! उन्होंने कहा कि पूरा कर्नाटक जानता है कि डीके शिवकुमार की दिलचस्पी सिर्फ रियल एस्टेट में है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस सोच के पीछे रियल एस्टेट का एजेंडा है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दावा किया कि यह महज़ एक सियासी नौटंकी है।
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 14:19:38
Photo: smriti_mandhana Instagram account


