इस दिन सामने आएगा ओडिशा के नए मुख्यमंत्री का नाम, भाजपा विधायक दल की होगी बैठक!

भाजपा ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया

इस दिन सामने आएगा ओडिशा के नए मुख्यमंत्री का नाम, भाजपा विधायक दल की होगी बैठक!

पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में अनुभवी नेता विधायकों के साथ चर्चा करेंगे

भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। ओडिशा के भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री को चुना जाएगा। इसके अगले दिन नई सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों का शपथग्रहण कार्यक्रम होगा। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी है। 

गौरतलब है कि 4 जून को भाजपा ने 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया था। हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री के तौर पर किसी नेता के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

पहले, सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र प्रधान के नाम की काफी चर्चा थी, लेकिन उन्हें मोदी सरकार 3.0 में कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है। अब ब्रजराजनगर से नवनिर्वाचित विधायक सुरेश पुजारी का नाम चर्चा में बताया जा रहा है।

भाजपा के ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर ने बताया कि विधायक दल की बैठक मंगलवार को होगी और नई सरकार 12 जून को शपथ लेगी।

वहीं, सुरेश पुजारी ने कहा कि पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में अनुभवी नेता विधायकों के साथ चर्चा करेंगे।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'