हर घर में सौर ऊर्जा से पैदा होगी बिजली, बिल हो जाएगा शून्य: नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड के मसूरी में पार्टी की जनसभा को संबोधित किया
By News Desk
On

नड्डा ने कहा कि अब बिजली आपकी कमाई का साधन बनेगी
मसूरी/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को उत्तराखंड के मसूरी में पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को सराहा।
उन्होंने कहा कि पहले सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे गांवों को देश का अंतिम गांव बोला जाता था, लेकिन वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत मोदी सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे गांवों को देश का प्रथम गांव मानकर उनका विकास कर रही है।नड्डा ने कहा कि पहले जब सेना का काफिला जाता था, तब एक पुल को पार करने में काफी समय लगता था। अगर लेह लद्दाख जाना होता था तो सात-आठ दिन लग जाते थे, लेकिन मोदी ने बीते 10 वर्षों में सीमावर्ती क्षेत्रों में 13,525 किमी डबल लेन सड़कें बनाई हैं।
नड्डा ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत हर घर में सौर ऊर्जा से बिजली पैदा की जाएगी और आने वाले दिनों में आपका बिजली का बिल शून्य हो जाएगा।
नड्डा ने कहा कि योजना के तहत, आप बिजली प्रोड्यूस करेंगे और आपकी बिजली सरकार खरीदेगी। उसके बदले आपको पैसा देगी। अब बिजली आपकी कमाई का साधन बनेगी।
About The Author
Related Posts
Latest News

13 Jul 2025 16:49:05
Photo: @RajeevRC_X X account