समाज को विकसित करने में महिलाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका: के कल्याणी

केनरा बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

समाज को विकसित करने में महिलाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका: के कल्याणी

महिलाओं की प्रगति राष्ट्र की प्रगति को दर्शाती है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर केनरा बैंक के प्रधान कार्यालय ने बुधवार को एमजी रोड स्थित स्पेंसर टावर में कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें केंद्र सरकार के कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों की महिला कर्मचारियों ने भाग लिया।

इसका पहला सत्र डॉ. अंजलि मजूमदार द्वारा 'क्षमता निर्माण के माध्यम से महिला सशक्तीकरण' पर आधारित था। दूसरा सत्र उद्यमी रूपा रानी द्वारा 'कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम' पर था।

इस अवसर पर के कल्याणी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, 'समाज को विकसित करने में महिलाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। महिला दिवस का उत्सव लैंगिक समानता की दिशा में हमने जो प्रगति की है, उसकी याद दिलाता है और भविष्य हमारे सामने आने वाले कार्यों पर निर्भर करता है।'

उन्होंने कहा कि महिलाएं मल्टीटास्कर होती हैं और वे मां, बहन, पत्नी, बेटी के रूप में भूमिका आसानी से निभा लेती हैं।

प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक टीके वेणुगोपाल ने कहा कि सभी महिलाओं को अपने करियर में पदोन्नति और प्रगति का विकल्प चुनना चाहिए। उनकी प्रगति राष्ट्र की प्रगति को दर्शाती है।

केनरा बैंक के महाप्रबंधक पी गोपीकृष्ण ने कहा कि महिला दिवस मनाने का एक उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

कार्यक्रम का संचालन केनरा बैंक की प्रबंधक हर्षा केआर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक रीनू मीणा ने किया।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका, वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं: मोदी कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश को नक्सलवाद की आग में झोंका, वामपंथियों ने भी अपनी रोटियां सेकीं: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं एक गरीब मां का बेटा हूं, चाय बेचते-बेचते यहां ​तक पहुंचा हूं
लोकसभा चुनाव: कंगना रनौत ने मंडी से नामांकन दाखिल किया
अध्ययन का दावा: नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का दोहन करने में पिछड़ रहा है प. बंगाल
दिल्ली के 4 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले
वाराणसी: मोदी ने नामांकन दाखिल किया
वाराणसी: नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की
बीबीएमपी ने 185 झीलों के कायाकल्प के लिए कॉर्पोरेट्स और निकायों से प्रस्ताव आमंत्रित किए