ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कोलकाता में कई स्थानों पर छापे मारे

शहर के उत्तरी हिस्से में नागेरबाजार इलाके में एक अकाउंटेंट के घर पर भी तलाशी चल रही है

ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कोलकाता में कई स्थानों पर छापे मारे

Photo: Enforcement Directorate

कोलकाता/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार सुबह कोलकाता और उसके पड़ोसी इलाकों में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने बताया कि ईडी की पांच सदस्यीय टीम कोलकाता से सटे न्यू टाउन के पथरघाटा मजार शरीफ इलाके में एक पूर्व पैरा-शिक्षक के आवास पर तलाशी ले रही थी, जो कथित तौर पर गिरफ्तार पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का करीबी सहयोगी था।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के उत्तरी हिस्से में नागेरबाजार इलाके में एक अकाउंटेंट के घर पर भी तलाशी चल रही है।

ईडी ने राजारहाट इलाके में कथित तौर पर घोटाले में शामिल कुछ व्यापारियों, शिक्षकों और बिचौलियों के आवासों पर तलाशी ली।

चल रही छापेमारी करोड़ों रुपए के घोटाले में धन के प्रवाह का पता लगाने के लिए ईडी की जांच का हिस्सा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

प्रभु और गुरु की कृपाप्राप्ति के लिए पात्रता चाहिए: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर प्रभु और गुरु की कृपाप्राप्ति के लिए पात्रता चाहिए: आचार्यश्री विमलसागरसूरीश्वर
गदग/दक्षिण भारत। मंगलवार को राजस्थान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में जीरावला पार्श्वनाथ सभागृह में धर्मसभा को संबोधित करते...
विदेश में नौकरी: सुनहरे सपनों की बड़ी कीमत
वी-गार्ड ने एयरविज़ सीरीज़ लॉन्च की
अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला
भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, निमिषा प्रिया की फांसी टली
टाटा मोटर्स ने बीएमटीसी को 148 आधुनिक स्टारबस इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी शुरू की
जिनशासन के सितारे गढ़ने की पहल 'गुड लक अकाउंट योजना' लॉन्च