ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कोलकाता में कई स्थानों पर छापे मारे
शहर के उत्तरी हिस्से में नागेरबाजार इलाके में एक अकाउंटेंट के घर पर भी तलाशी चल रही है
By News Desk
On

Photo: Enforcement Directorate
कोलकाता/दक्षिण भारत। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार सुबह कोलकाता और उसके पड़ोसी इलाकों में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि ईडी की पांच सदस्यीय टीम कोलकाता से सटे न्यू टाउन के पथरघाटा मजार शरीफ इलाके में एक पूर्व पैरा-शिक्षक के आवास पर तलाशी ले रही थी, जो कथित तौर पर गिरफ्तार पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का करीबी सहयोगी था।अधिकारियों ने बताया कि शहर के उत्तरी हिस्से में नागेरबाजार इलाके में एक अकाउंटेंट के घर पर भी तलाशी चल रही है।
ईडी ने राजारहाट इलाके में कथित तौर पर घोटाले में शामिल कुछ व्यापारियों, शिक्षकों और बिचौलियों के आवासों पर तलाशी ली।
चल रही छापेमारी करोड़ों रुपए के घोटाले में धन के प्रवाह का पता लगाने के लिए ईडी की जांच का हिस्सा है।
About The Author
Related Posts
Latest News

16 Jul 2025 09:48:44
गदग/दक्षिण भारत। मंगलवार को राजस्थान जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में जीरावला पार्श्वनाथ सभागृह में धर्मसभा को संबोधित करते...