8 भारतीय नौसैनिकों की सजा माफी के बाद कतर के अमीर से मुलाकात कर बोले मोदी ...
मोदी ने अमीर के साथ अपनी मुलाकात को ‘अद्भुत’ बताया
Photo: @narendramodi X account
दोहा/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ बातचीत के बाद कहा कि भारत-कतर संबंध ‘मजबूत और मजबूत’ हो रहे हैं और दोनों पक्ष भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग करने पर विचार कर रहे हैं।
उनका यह बयान इस खाड़ी देश द्वारा मौत की सजा पाए आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को रिहा करने के कुछ दिनों बाद आया है।मोदी ने अमीर के साथ अपनी मुलाकात को ‘अद्भुत’ बताया और कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की गई।
Had a wonderful meeting with HH Sheikh @TamimBinHamad. We reviewed the full range of India-Qatar relations and discussed ways to deepen cooperation across various sectors. Our nations also look forward to collaborating in futuristic sectors which will benefit our planet. pic.twitter.com/Um0MfvZJQo
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2024
मोदी ने एक्स पर कहा, ‘महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ एक अद्भुत मुलाकात हुई। हमने भारत-कतर संबंधों की पूरी शृंखला की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। हमारे देश भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए भी तत्पर हैं, जिससे हमारे ग्रह को लाभ होगा।’