शाह का दावा- लोकसभा चुनाव में इतनी सीटें जीतेगी भाजपा!
शाह ने अहमदाबाद नगर निगम की 1950 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया
By News Desk
On
Photo: @amitshahofficial FB page
अहमदाबाद/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजे पर लोगों के मन में कोई संदेह नहीं है, क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा 370 सीटें जीतने के लिए तैयार है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 400 से अधिक सीटें हासिल करेगा।
शाह ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के शासन में से, पहले पांच साल विपक्षी दल द्वारा खोदे गए ‘गड्ढे’ को भरने में चले गए, जब उन्होंने देश पर शासन किया, और बाकी पांच (विकास की) नींव रखने में।शाह ने अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की 1950 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद यहां कहा, 'उन्हें (मोदी को) तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं और बहुत तेजी से नींव पर एक शानदार इमारत खड़ी हो जाएगी।'
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


