पाकः चुनाव नतीजों के बीच सेना प्रमुख ने दिया ऐसा बयान, लगाए जा रहे कई कयास

उन्होंने कहा, ‘चुनाव और लोकतंत्र पाकिस्तान के लोगों की सेवा करने के साधन हैं, न कि अपने आप में साध्य'

पाकः चुनाव नतीजों के बीच सेना प्रमुख ने दिया ऐसा बयान, लगाए जा रहे कई कयास

Photo: @OfficialDGISPR FB page

रावलपिंडी/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में चुनाव नतीजों के बीच सेना प्रमुख ने बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद कयासों का बाजार गरम है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने कहा कि राष्ट्रीय उद्देश्य से जुड़ीं सभी लोकतांत्रिक ताकतों की एकीकृत सरकार द्वारा विविधतापूर्ण राजनीति और बहुलवाद का अच्छी तरह से प्रतिनिधित्व किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘चुनाव और लोकतंत्र पाकिस्तान के लोगों की सेवा करने के साधन हैं, न कि अपने आप में साध्य। देश को अराजकता और ध्रुवीकरण की राजनीति से आगे बढ़ने के लिए स्थिर हाथों और एक उपचारात्मक स्पर्श की आवश्यकता है, जो 250 मिलियन लोगों के प्रगतिशील देश के लिए उपयुक्त नहीं है।’

उन्होंने कहा कि चुनाव जीत और हार की शून्य-योग प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि लोगों के जनादेश को निर्धारित करने की एक कवायद है। राजनीतिक नेतृत्व और उनके कार्यकर्ताओं को स्वार्थ से ऊपर उठना चाहिए और लोगों पर शासन करने और उनकी सेवा करने के प्रयासों में तालमेल बैठाना चाहिए, जो शायद लोकतंत्र को कार्यात्मक और उद्देश्यपूर्ण बनाने का एकमात्र तरीका है।

उन्होंने आगे कहा, ‘चूंकि पाकिस्तान के लोगों ने पाकिस्तान के संविधान में अपना संयुक्त विश्वास जताया है, अब सभी राजनीतिक दलों पर राजनीतिक परिपक्वता और एकता के साथ इसका प्रतिसाद देना अनिवार्य है।’

उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे हम इस राष्ट्रीय मील के पत्थर से आगे बढ़ रहे हैं, हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि देश आज कहां खड़ा है और राष्ट्रों के समूह में हमारा उचित स्थान कहां होना चाहिए?’

बयान में कहा गया है कि सेना प्रमुख की इच्छा है कि ये चुनाव राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता लाएंगे और देश के लिए शांति और समृद्धि के अग्रदूत साबित होंगे।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'