नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
By News Desk
On
Photo: Information & Public Relations Department, Bihar
पटना/दक्षिण भारत। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
यहां राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।नीतीश कुमार के साथ, भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली।
नीतीश कुमार ने इससे पहले, दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि महागठबंधन और विपक्षी गुट इंडि में उनके लिए चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं। उन्होंने भाजपा के साथ नई सरकार बनाने का दावा कर दिया था।