गणतंत्र दिवस समारोहः तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

गणतंत्र दिवस समारोह मरीना समुद्र तट के निकट कामराजार सलाई पर आयोजित किया गया

गणतंत्र दिवस समारोहः तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Photo: RAJ BHAVAN, TAMIL NADU X Account

चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत सशस्त्र बलों, राज्य पुलिस की टुकड़ियों के मार्च पास्ट और तमिल गौरव को प्रदर्शित करने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई।

Dakshin Bharat at Google News
पारंपरिक परेड के अलावा, ओडिशा, मणिपुर और कर्नाटक की मंडलियों के सांस्कृतिक प्रदर्शन ने ध्यान आकर्षित किया। एक मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम थे। क्रांतिकारी तमिल कवि भारतीदासन के तमिझुकुम अमुधु एंड्रू पेर गीत को थीम बनाया गया है।

गणतंत्र दिवस समारोह मरीना समुद्र तट के निकट कामराजार सलाई पर आयोजित किया गया।

राज्यपाल रवि ने अपने गणतंत्र दिवस संदेश में कहा कि अयोध्या में मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के युगांतरकारी आयोजन ने पूरे देश को उत्साहित किया है।

रवि ने कहा कि श्रीराम का तमिलनाडु से गहरा नाता है। उनकी कथा ने संगम काल से तमिल साहित्य को प्रेरित और समृद्ध किया, कर्नाटक संगीत की आत्मा का गठन किया और हमारे शास्त्रीय नृत्य को समृद्ध किया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download