एम महेश्वर राव ने बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया

उन्होंने कर्नाटक सरकार के विभिन्न विभागों में काम किया है

एम महेश्वर राव ने बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया

Photo: @maheshwar-rao-476a6550 linkedin account

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम महेश्वर राव ने शुक्रवार को बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले, राव अंतरिक्ष विभाग, बेंगलूरु में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर कार्यरत थे। 

बीएमआरसीएल ने एक बयान में कहा कि एम महेश्वर राव ने हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के निज़ाम कॉलेज से बीए (गणित, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी), हैदराबाद विश्वविद्यालय से एमए (अर्थशास्त्र) और एनयूएस और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से सार्वजनिक प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। 

कर्नाटक सरकार में उनकी पिछली पोस्टिंग में कर्नाटक राज्य औद्योगिक निवेश और विकास निगम और कर्नाटक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का पद शामिल है।

बीएमआरसीएल के अनुसार, उन्होंने कर्नाटक सरकार के विभिन्न विभागों, जैसे- श्रम और रोजगार, सूचना और जनसंपर्क, उद्योग और वाणिज्य में प्रधान सचिव के रूप में भी काम किया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download