कर्नाटक: राजभवन को बम की धमकी संबंधी कॉल करने वाला शख्स गिरफ्तार
इस धमकी के बारे में शहर पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत सतर्क हो गई
Photo: rajbhavan.karnataka.gov.in
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में राजभवन परिसर में बम रखे होने की फर्जी कॉल करने के आरोपी को चित्तूर से गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी है। आरोपी 34 वर्षीय भास्कर है। उसने बीकॉम किया है और कोलार जिले के वडाहल्ली गांव का निवासी है।
बता दें कि 11 दिसंबर की रात को एक फोन कॉल में दावा किया गया था कि राजभवन परिसर के अंदर बम लगाया गया है, जिसमें कभी भी धमाका हो सकता है।इसके बाद पुलिस ने राज्यपाल के आवास के चारों ओर छानबीन की और जांच में पाया कि यह फर्जी कॉल थी।
उक्त आरोपी सोमवार रात को बेंगलूरु आया था। इस दौरान राजभवन के पास से गुजरते समय गूगल पर एनआईए के कंट्रोल रूम का संपर्क नंबर सर्च किया। फिर उसने कॉल कर दी।
इस धमकी के बारे में शहर पुलिस को सूचना मिली तो वह तुरंत सतर्क हो गई। बाद में जांच-पड़ताल से पता चला कि यह फर्जी कॉल थी।
यह भी पता चला कि आरोपी ने कॉल करने के बाद अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था। बाद में तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने आरोपी को चित्तूर में ढूंढ़ा और मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।