कर्नाटक: नेता प्रतिपक्ष चुनने के सिलसिले में होने वाली बैठक के लिए बेंगलूरु पहुंचे भाजपा के पर्यवेक्षक

नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने हवाईअड्डे पर स्वागत किया

कर्नाटक: नेता प्रतिपक्ष चुनने के सिलसिले में होने वाली बैठक के लिए बेंगलूरु पहुंचे भाजपा के पर्यवेक्षक

भाजपा राज्य में मुख्य विपक्षी दल है

बेंगलूरु/भाषा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुनने के सिलसिले में आज शाम होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए बेंगलूरु पहुंचे।

Dakshin Bharat at Google News
पार्टी के दिग्गज नेता बीएस येडियुरप्पा के बेटे और नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य सीतारमण और कुमार का हवाईअड्डे पर स्वागत किया।

भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री आर अशोक ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वे और चार-पांच अन्य विधायक चाहते हैं कि उन्हें इस पद के लिए चुना जाए।

कुछ खबरों के अनुसार, अशोक, वी सुनील कुमार, सीएन अश्वत्थ नारायण और ए ज्ञानेंद्र इस पद की दौड़ में शामिल हैं। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले सप्ताह विजयेंद्र की नियुक्ति की घोषणा की थी।

भाजपा राज्य में मुख्य विपक्षी दल है। जुलाई में हुए पिछले विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष नहीं था।

इस साल मई में हुए 224 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त जीत के साथ भाजपा को सत्ता से हटा दिया था। कांग्रेस को 135, भाजपा को 66 और जनता दल (सेक्युलर) को 19 सीटों पर जीत मिली थी।

चार दिसंबर से बेलागावी में शुरू होने वाले राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए भाजपा की यह बैठक होगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download