निक्की हेली ने गाजा के नागरिकों के लिए दरवाजे बंद करने पर इस्लामिक देशों की निंदा की

हेली ने पूर्व में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की

निक्की हेली ने गाजा के नागरिकों के लिए दरवाजे बंद करने पर इस्लामिक देशों की निंदा की

हरान पर हमास और हिज्बुल्ला को मजबूत करने का आरोप लगाया

वॉशिंगटन/भाषा। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदार निक्की हेली ने इजराइल की ओर से गाजा में जमीनी कार्रवाई की आशंका के बीच वहां से पलायन करके सुरक्षित स्थानों पर जाने की इच्छा रखने वालों के लिए अपने देश के दरवाजे नहीं खोलने के लिए इस्लामिक देशों की निंदा की है।

Dakshin Bharat at Google News
हेली ने पूर्व में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की, साथ ही तेहरान पर हमास और हिज्बुल्ला को मजबूत करने का आरोप लगाया।

उन्होंने रविवार को सीएनएन से कहा, ‘हमें फलस्तीनी लोगों की चिंता करनी चाहिए, खासतौर पर निर्दोष लोगों की, लेकिन अरब देश कहां हैं? कहां हैं वे? कहां है कतर? कहां है लेबनान? कहां है जॉर्डन? कहां है मिस्र? क्या आप जानते हैं कि हम मिस्र को एक वर्ष में एक अरब से अधिक डॉलर देते हैं? वे अपने दरवाजे क्यों नहीं खोल रहे? वे फलस्तीन के लोगों को क्यों नहीं स्वीकार रहे?’

हेली ने कहा, ‘जनते हैं क्यों? क्योंकि वे हमास को अपने पड़ोस में नहीं चाहते। तो इजराइल अपने पड़ोस में उन्हें क्यों चाहेगा? तो जो हो रहा है उस पर सच्चाई से बात करें। अरब देश फलस्तीनियों की मदद के लिए कुछ नहीं कर रहे क्योंकि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा कि कौन सही है, कौन अच्छा है, कौन बुरा है और वे अपने देश में ऐसा नहीं चाहते।’

हेली ने कहा कि ये इस्लामिक देश अमेरिका पर आरोप लगाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘वे आएंगे और अमेरिका पर आरोप लगाएंगे, वे इजराइल पर आरोप लगाएंगे। कुछ करेंगे नहीं, लेकिन अगर वे चाहें तो इसे रोकने की उनके पास पूरी क्षमता है। उनके पास क्षमता है कि वे हमास से तत्काल उसे रोकने को कहें जो वह कर रहा है।’

हेली ने कहा , ‘लेकिन आप क्या जानते हैं? कतर हमास और उसके नेतृत्व के साथ काम करना जारी रखेगा। ईरान इस सब के लिए धन देना जारी रखेगा और कुछ नहीं कहेगा। कौन चुप है? अरब का हर देश खामोश है। लेकिन इजराइल पर उंगली उठाएंगे, अमेरिका पर उंगली उठेएंगे।’

हेली ने कहा कि हमास उन्हें नहीं जाने देने के लिए हर संभव प्रयास करेगा, क्योंकि वह चाहता है कि ‘वे सभी मर जाएं’।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फैसला भाजपा करेगी, मेरा समर्थन मिलेगा: एकनाथ शिंदे
Photo: mieknathshinde FB Page
क्या अल्लू अर्जुन की यह मूवी तोड़ेगी साल 2024 के सारे रिकॉर्ड?
तय हो गया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी का इंतजार!
वायनाड: प्रियंका वाड्रा बोलीं- लोगों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं
चक्रवात फेंगल: पुड्डुचेरी में हुई भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित हुआ
तेलंगाना: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर
सीआईआई के 32वें उत्कृष्टता शिखर सम्मेलन में 'आत्मनिर्भर भारत' निर्माण पर जोर दिया गया