दोनों ओर 2,700 लोगो की मौत के बाद अब इजराइल ने रखी यह बड़ी शर्त
फलस्तीनी लोग घटती आपूर्ति के बीच आवश्यक सामान जमा करने की कोशिश कर रहे हैं
By News Desk
On
... गाजा में किसी भी चीज की अनुमति नहीं मिलेगी
यरूशलम/भाषा। इजराइल ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक हमास के आतंकवादी अपने हमले के दौरान बंधक बनाए गए 150 बंधकों को मुक्त नहीं कर देते, तब तक गाजा में किसी भी चीज की अनुमति नहीं मिलेगी।
फलस्तीनी लोग घटती आपूर्ति के बीच आवश्यक सामान जमा करने की कोशिश कर रहे हैं।इजराइल द्वारा गाजा के 23 लाख लोगों को भोजन, पानी, ईंधन तथा बिजली की आपूर्ति रोकने और मिस्र से आपूर्ति के आने को प्रतिबंधित करने के बाद अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों ने बिगड़ते मानवीय संकट की चेतावनी दी है। वहीं, इस संघर्ष में दोनों पक्षों के कम से कम 2,700 लोग मारे गए हैं।
इजराइल के ऊर्जा मंत्री इजराइल काट्ज ने सोशल मीडिया पर कहा, जब तक इजराइली बंधकों को रिहा नहीं किया जाएगा, तब तक बिजली का एक भी स्विच और पानी का नल चालू नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही ईंधन का एक भी ट्रक प्रवेश नहीं कर पाएगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
तमिलनाडु: जल्लीकट्टू, मंजुविरट्टू संबंधी घटनाओं में 7 लोगों की मौत
17 Jan 2025 11:50:09
Photo: PixaBay