'अगर हमारी वापसी एक दिन के लिए भी स्थगित होती तो युद्ध क्षेत्र में फंस जाते'
इजराइल से लौटे केरल के श्रद्धालु, भारतीय दूतावास का आभार व्यक्त किया
By News Desk
On
फोटो: इराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ट्विटर अकाउंट से
कोच्चि/भाषा। इजराइल पर फलस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास की ओर से हमला किए जाने के बीच सात अक्टूबर को वहां फंसे केरल के श्रद्धालुओं का एक दल सुरक्षित भारत लौट आया है। इस दल ने युद्ध क्षेत्र से उसे सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय दूतावास के तत्काल हस्तक्षेप करने के वास्ते उसका आभार व्यक्त किया है।
इस समूह में शामिल श्रद्धालु मौलवी ने मलयालम समाचार चैनल से बातचीत में बृहस्पतिवार को बताया कि हमास के हमले के बीच उनकी वक्त रहते केरल वापसी भारतीय दूतावास के अधिकारियों के त्वरित और प्रभावी हस्तक्षेप से संभव हुई।उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘अगर हमारी वापसी की यात्रा एक दिन के लिए भी स्थगित होती तो हम युद्ध क्षेत्र में फंस जाते ... खैर अब हम घर आ गए हैं।’
मौलवी और उनकी पत्नी 45 सदस्यीय उस समूह का हिस्सा थे, जो तीर्थ यात्रा पर इजराइल गए थे। तीर्थयात्रियों का समूह बृहस्पतिवार सुबह यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गया।
About The Author
Related Posts
Latest News
एसएम कृष्णा मेरे लिए पिता तुल्य थे: डीके शिवकुमार
10 Dec 2024 18:29:02
कहा- 'एसएम कृष्णा ने रखी थी 'नव कर्नाटक' की नींव'