प्रधानमंत्री के खिलाफ असंसदीय शब्द अपमानजनक, गैर-जिम्मेदाराना, लेकिन राजद्रोह नहीं: कर्नाटक उच्च न्यायालय

उच्च न्यायालय ने एक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ राजद्रोह का मामला रद्द किया

प्रधानमंत्री के खिलाफ असंसदीय शब्द अपमानजनक, गैर-जिम्मेदाराना, लेकिन राजद्रोह नहीं: कर्नाटक उच्च न्यायालय

बच्चों ने जो नाटक का मंचन किया, उसमें सरकर के कई कानूनों की आलोचना की गई

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने एक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ राजद्रोह का मामला रद्द करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ इस्तेमाल किए गए असंसदीय शब्द अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना थे, लेकिन ये राजद्रोह के दायरे में नहीं आते।

Dakshin Bharat at Google News
उच्च न्यायालय की कलबुर्गी पीठ के न्यायमूर्ति हेमंत चंदनगौदार ने बीदर के न्यू टाउन पुलिस थाने द्वारा शाहीन स्कूल के प्रबंधन से जुड़े व्यक्तियों अलाउद्दीन, अब्दुल खालिक, मोहम्मद बिलाल इनामदार और मोहम्मद मेहताब के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकियों को रद्द कर दिया।

अदालत ने कहा कि समाहित की गई भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) (धार्मिक गुटों के बीच वैमनस्य पैदा करना) मामले में सामने नहीं आई।

न्यायमूर्ति चंदनगौदार ने अपने फैसले में कहा, ऐसे असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल कि प्रधानमंत्री को ... से ... जाना चाहिए, न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि गैर-जिम्मेदाराना भी हैं। सरकार की नीतियों की रचनात्मक अलोचना की अनुमति है, लेकिन नीतिगत निर्णय लेने के लिए, जिसे लेकर लोगों के एक खास वर्ग को आपत्ति हो सकती है, संवैधानिक पदाधिकारियों को अपमानित नहीं किया जा सकता।

अदालत ने कहा कि यद्यपि ऐसे आरोप लगाए गए थे कि बच्चों ने जो नाटक का मंचन किया, उसमें सरकर के कई कानूनों की आलोचना की गई और कहा गया कि ‘अगर ऐसे कानूनों को लागू किया गया तो मुसलमानों को देश छोड़ना पड़ सकता है।’

उसने कहा, ‘नाटक का मंचन स्कूल परिसर के अंदर हुआ। बच्चों ने ऐसे कोई शब्द इस्तेमाल नहीं किए, जो हिंसा के लिए लोगों को भड़काते हों अथवा अव्यवस्था फैलाते हों।’

उच्च न्यायालय ने कहा कि इस नाटक की जानकारी लोगों को तब हुई, जब एक आरोपी ने इस नाटक का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।

न्यायालय ने अपने फैसले में कहा, ‘इसलिए दूर-दूर तक इसकी कल्पना नहीं की जा सकती कि याचिकाकर्ताओं ने नाटक का मंचन सरकार के खिलाफ हिंसा के लिए लोगों को भड़काने के वास्ते अथवा सार्वजनिक अव्यवस्था फैलाने के लिए किया।’

स्कूल के कक्षा चार, पांच और छह के छात्रों ने 21 जनवरी, 2020 को संशोधित नागरिकता कानून तथा राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ एक नाटक का मंचन किया था और इसके बाद स्कूल प्रशासन के खिलाफ राजद्रोह की प्राथमिकी दर्ज की गई।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download