जम्मू-कश्मीर: कुलगाम जिले में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर
इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया
By News Desk
On
हथियार और गोला-बारूद सहित कई अन्य सामग्री बरामद की गई है
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को एक आतंकवादी ढेर हो गया। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘एक आतंकवादी मारा गया। उसकी और वह किस संगठन से जुड़ा था, इसका पता लगाया जा रहा है। उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित कई अन्य सामग्री बरामद की गई है। विस्तृत जानकारी जल्द दी जाएगी।’