पावरग्रिड ने सीआरसी, दावणगेरे को 18 सीटर वाहन सौंपा
लोकसभा सदस्य जीएम सिद्धेश्वर की मौजूदगी में सीआरसी, दावणगेरे को यह वाहन सौंपा
सीआरसी के निदेशक प्रभारी थमरायसेल्वन ई ने पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया
दावणगेरे/दक्षिण भारत। भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के तहत महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने सीएसआर पहल के तहत कम्पोजिट रीजनल सेंटर (सीआरसी), दावणगेरे को 20 लाख रुपए मूल्य का 18 सीटर वाहन सौंपा है।
पावरग्रिड के स्वतंत्र निदेशक ओंकारप्पा केएन ने शनिवार को लोकसभा सदस्य जीएम सिद्धेश्वर की मौजूदगी में सीआरसी, दावणगेरे को यह वाहन सौंपा।सीआरसी के निदेशक प्रभारी थमरायसेल्वन ई ने दिव्यांग व्यक्तियों की सेवा के लिए अपना समर्थन देने के लिए पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान पावरग्रिड की ओर से प्रतिनिधित्व करने वाले अधिकारियों में जीएम हरीश कुमार नायर, हिरियुर एसएस और मुख्य प्रबंधक रमेश बाबू शामिल थे।
इसके अलावा, सांसद जीएम सिद्धेश्वर ने दिव्यांग बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की।
बता दें कि इस साल 31 मार्च तक, पावरग्रिड और उसकी सहायक कंपनियों की कुल ट्रांसमिशन परिसंपत्तियां 1,74,110 सीकेएम ट्रांसमिशन लाइनें, 272 सब-स्टेशन और 4,99,360 एमवीए ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता थी।


