कर्नाटक: सिद्दरामैया के पास वित्त, शिवकुमार को सिंचाई व बेंगलूरु शहर विकास विभाग

मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों ने 20 मई को शपथ ली थी

कर्नाटक: सिद्दरामैया के पास वित्त, शिवकुमार को सिंचाई व बेंगलूरु शहर विकास विभाग

गत शनिवार को 24 और मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने अपने मंत्रिमंडल में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री के पास वित्त, जबकि सिंचाई तथा बेंगलुरु शहर विकास विभाग उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को सौंपे गए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री सिद्दरामैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों ने 20 मई को शपथ ली थी, इसके बाद गत शनिवार को 24 और मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।

कर्नाटक सरकार की ओर से देर रात जारी एक अधिसूचना के अनुसार, जी परमेश्वर को गृह विभाग, एमबी पाटिल को बड़े एवं मध्यम उद्योग विभाग और केजे जॉर्ज को ऊर्जा विभाग दिया गया है।

वित्त विभाग के अलावा मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल मामले, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, खुफिया, सूचना, आईटी व बीटी, बुनियादी ढांचा विकास और उन सभी विभागों को अपने पास रखा है,जो अभी तक किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं।

शिवकुमार को सिंचाई तथा बेंगलूरु शहर विकास सहित बृहत् बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी), बेंगलूरु विकास प्राधिकरण, बेंगलूरु जल आपूर्ति तथा सीवरेज बोर्ड, बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण और बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड विभाग मिले हैं।

एचके पाटिल को कानून एवं संसदीय मामले, विधान तथा पर्यटन विभाग दिया गया, जबकि केएच मुनियप्पा को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों का मंत्री बनाया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, शिवानंद पाटिल को कपड़ा तथा गन्ना विकास आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मधु बंगारप्पा प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग संभालेंगे, एमसी सुधाकर उच्च शिक्षा विभाग और एनएस बोसेराजू को लघु सिंचाई, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सौंपा गया है।

कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटें मिलीं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमशः 66 और 19 सीट पर जीत हासिल की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download