बेंगलूरुः सेमिनार में वृद्धजन के प्रति जिम्मेदारी पर चर्चा

‘गांधी ओल्ड एज होम’ में ‘वृद्ध माता-पिता की बदलती जरूरतें’ विषय पर सेमिनार का आयोजन

बेंगलूरुः सेमिनार में वृद्धजन के प्रति जिम्मेदारी पर चर्चा

कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। ‘द नेस्ट-सोशल रिफॉर्म्स फॉर ओल्ड ऐज पेरेंट्स’ ने शुक्रवार को ‘गांधी ओल्ड एज होम’ में ‘वृद्ध माता-पिता की बदलती जरूरतें’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अधिकारी मीनाक्षीसुंदरम थे।

Dakshin Bharat at Google News
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन द्वारा की गई। इसके बाद आदित्य खंडेलवाल ने प्रार्थना की। अनिल कुमार ने सबका स्वागत किया और वृद्धजन की समस्याओं के संभावित समाधान के बारे में बताया।

मुख्य अतिथि एसएस मीनाक्षीसुंदरम ने वृद्धजन के प्रति जिम्मेदारी के बारे में बताया। उन्होंने वृद्धजन के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान की चर्चा की।

इस अवसर पर सुभद्रशिनी दास, इशिता गुर्जलवार, सत्य प्रकाश मिश्रा, आयुषी फुताने, सौमी पात्रा, आदित्य खंडेलवाल, अकनाथ साहू और पंख ने भारत में वृद्धजन की बदलती जरूरतों के संबंध में विचार प्रस्तुत किए।

श्रीधर वी नाइक ने सारांश पेश किया। सौमी पात्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। पंख ने श्रीधर वी नाइक का बायोडाटा और इशिता गुर्जलवार ने एसएस मीनाक्षीसुंदरम का बायोडाटा पढ़ा।

गांधी वृद्धाश्रम के संस्थापक उग्रैया सी ने वृद्धजन को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए। सभी प्रतिभागियों ने वृद्धजन के साथ बातचीत की। गुड फ्राइडे के दिन वृद्धाश्रम में त्योहार जैसा माहौल देखकर वृद्धजन काफी खुश नजर आए। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download