बेंगलूरु से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही लखनऊ जा रहे विमान की आपात लैंडिंग

एयर एशिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी

बेंगलूरु से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही लखनऊ जा रहे विमान की आपात लैंडिंग

विमान आई5-2472 ने शनिवार सुबह करीब 6.45 बजे उड़ान भरी थी

बेंगलूरु/भाषा। बेंगलूरु से लखनऊ जा रहे एआईएक्स कनेक्ट विमान को उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। एयर एशिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, विमान आई5-2472 ने शनिवार सुबह करीब 6.45 बजे उड़ान भरी थी और इसे लखनऊ में सुबह नौ बजे उतरना था। हालांकि, उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद इसे जमीन पर उतारा गया।

एआईएक्स कनेक्ट के प्रवक्ता ने बताया, एआईएक्स कनेक्ट पुष्टि करता है कि बेंगलूरु से लखनऊ जा रही उड़ान संख्या आई5-2472 को एक मामूली तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से विमान को वापस बेंगलूरु लौटना पड़ा।

प्रवक्ता ने बताया, प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और पहले से निर्धारित उड़ान परिचालनों पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List