पाकिस्तान में होली मना रहे हिंदू छात्रों की पिटाई, 15 घायल; कहा- कमरे में मनाएं

करीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए इकट्ठे हुए थे

पाकिस्तान में होली मना रहे हिंदू छात्रों की पिटाई, 15 घायल; कहा- कमरे में मनाएं

इस्लामी जमीयत तुलबा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें होली मनाने से जबरन रोक दिया

लाहौर/भाषा। पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कम से कम 15 छात्र सोमवार को एक कट्टरपंथी इस्लामी छात्र संगठन के सदस्यों द्वारा यहां पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में कथित तौर पर होली मानने से रोकने को लेकर हुए विवाद के दौरान घायल हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
यह घटना सोमवार को पंजाब विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में हुई, जब करीब 30 हिंदू छात्र होली मनाने के लिए जमा हुए।

विश्वविद्यालय के एक छात्र और एक प्रत्यक्षदर्शी काशिफ ब्रोही ने बताया, जैसे ही छात्र लॉ कॉलेज के परिसर में इकट्ठे हुए, इस्लामी जमीयत तुलबा (आईजेटी) के कार्यकर्ताओं ने उन्हें होली मनाने से जबरन रोक दिया, जिसके कारण झड़प हुई। झड़प के परिणामस्वरूप 15 हिंदू छात्र घायल हो गए।

ब्रोही ने दावा किया कि उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से पूर्व अनुमति ली थी।

खेत कुमार के हाथ में इस दौरान चोट आई है। उसने कहा कि विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तब पीटा, जब उन्होंने आईजेटी सदस्यों द्वारा जबरन होली मनाने से रोकने का विरोध करने के लिए कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

कुमार ने कहा, हमने आईजेटी और हमें पीटने तथा प्रताड़ित करने में शामिल सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दी है, लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

पीटीआई द्वारा संपर्क किए जाने पर, आईजेटी (पंजाब विश्वविद्यालय) के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद ने इस घटना में उसके छात्रों की संलिप्तता से इनकार किया।

पंजाब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने लॉ कॉलेज के उद्यान में होली मनाने की अनुमति नहीं दी थी।

उन्होंने कहा, अगर समारोह कमरे के अंदर मनाया जाता तो कोई समस्या नहीं होती।

शहजाद ने कहा कि कुलपति ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download