
कोयंबटूर: हाई लाइफ में खूब दिखेंगे फैशन के अनूठे रंग
हाई लाइफ ब्राइड्स की प्रदर्शनी व सेल विवांता में 4 मार्च से शुरू होगी
दो दिवसीय आयोजन 5 मार्च को संपन्न होगा
कोयंबटूर/दक्षिण भारत। फैशन और लाइफस्टाइल में ट्रेंड-सेटर की भूमिका निभाने वाली हाई लाइफ ब्राइड्स की प्रदर्शनी व सेल कोयंबटूर के विवांता में 4 मार्च से शुरू होगी। यह दो दिवसीय आयोजन 5 मार्च को संपन्न होगा।
आयोजकों ने बताया कि इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है। लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुकी हाई लाइफ प्रदर्शनी रचनात्मकता का जीवंत प्लेटफॉर्म है, जहां शादी के परिधान, दुल्हन के लिए जरूरी चीजों और गहनों के जाने-माने ब्रांड उपलब्ध होते हैं।
बेहतरीन ज्वैलर्स, वेडिंग सप्लायर्स और भावी दुल्हनों के पसंदीदा चयन को एक साथ लाकर, हाई लाइफ ब्राइड्स उन दुल्हनों के लिए विश्व स्तरीय प्रॉडक्ट उपलब्ध कराती है, जो स्टाइल और लग्जरी चाहती हैं।
आयोजकों ने बताया कि चाहे आप पारंपरिक ढंग से शादी कर रहे हों या आधुनिक ब्राइडल लुक में जादू का स्पर्श जोड़ने की उम्मीद कर रहे हों, यह इवेंट आपके लिए है!
हाई लाइफ प्रदर्शनी ब्राइडल, गोल्ड, फुटवियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, हेयर केयर, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, डिजाइनर साड़ी, मास्क, ब्लाउज, तोरण, ऑफिस वियर, दीया, कैजुअल, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, लाउंज, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल जैसे प्रॉडक्ट्स से भरपूर है।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List