
पाक में बढ़ते जा रहे आतंकी हमले, 3 जवानों को मार गिराया
खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले के अरावाली इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़
इस इलाके में आतंकवादियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है
रावलपिंडी/दक्षिण भारत। आतंकवादियों ने एक बार फिर पाकिस्तानी फौज पर धावा बोलते हुए उसके तीन जवानों को मार गिराया। फौज की मीडिया विंग की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले के अरावाली इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान ये जवान ढेर हो गए।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान के अनुसार, आतंकवादियों और जवानों के बीच गोलीबारी हुई थी। इस दौरान दो आतंकवादी भी मारे गए, जिनसे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, इस इलाके में आतंकवादियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद पाकिस्तानी फौज ने अभियान शुरू किया था।
मीडिया विंग के बयान कि 'पाकिस्तान की फौज आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है', सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि यह फौज खुद आतंकवादियों को बढ़ावा देती है, जो अब उस पर ही हमला कर रहे हैं।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List