भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शपथ दिलाई
By News Desk
On

वे दूसरी बार इस राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं
गांधीनगर/दक्षिण भारत। भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर में आयोजित भव्य समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दोपहर को गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई। वे दूसरी बार इस राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।पटेल ने शु्क्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया था। इस तरह नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हुआ। उन्हें शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया था। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
पटेल ने घाटलोडिया सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। यहां उन्हें 2,13,530 वोट मिले। उन्होंने इस सीट पर डाले गए कुल वोटों का 82.95 प्रतिशत हासिल किया। पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अमी याज्निक को 1,92,263 वोटों के अंतर से हराया।
About The Author
Related Posts
Latest News

28 May 2025 16:15:56
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्र सरकार ने बुधवार को संशोधित ब्याज सहायता योजना (एमआईएसएस) को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी...