मिथुन की हैट्रिक, कर्नाटक बना विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन
मिथुन की हैट्रिक, कर्नाटक बना विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन
बेंगलूरु/भाषा। तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने अपने 30वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी के फाइनल में शुक्रवार को यहां तमिलनाडु के खिलाफ हैट्रिक सहित पांच विकेट चटकाए जिससे कर्नाटक इसका चैंपियन बना।
कर्नाटक ने बारिश से प्रभावित मैच में वीजेडी प्रणाली से तमिलनाडु को 60 रन से हराकर चौथी बार खिताब हासिल किया। कर्नाटक की टीम इससे पहले 2013-14, 2014-15 और 2017-18 में चैंपियन बनी थी।मिथुन ने 34 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे तमिलनाडु की पारी 49.5 ओवर में 252 रन पर सिमट गई। मिथुन ने 50वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर शाहरुख खान, एम मोहम्मद और मुरुगन अश्विन के विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।
पांच बार के चैंपियन तमिलनाडु के लिए अभिनव मुकुंद ने 85 और बाबा अपराजित ने 66 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। विजय शंकर (38) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। शाहरुख ने भी 27 रनों का योगदान दिया।
कर्नाटक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी से बल्लेबाजी की। टीम ने जब 23 ओवर में एक विकेट पर 146 रन बनाये तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 52 और मयंक अग्रवाल 69 रन पर नाबाद थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन की अटूट साझेदारी की। इस दौरान भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज अग्रवाल ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 55 गेंद की नाबाद पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाए। राहुल ने 72 गेंद की पारी में पांच बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा।
लगभग 40 मिनट तक बारिश नहीं रुकने के बाद अंपायरों ने मैच को यही समाप्त कर दिया। उस समय कर्नाटक बीजेडी प्रणाली से तमिलनाडु से 60 रन आगे था।