भारत और पाक संयुक्त विजेता, आकाशदीप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

भारत और पाक संयुक्त विजेता, आकाशदीप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

मस्कट/भाषाभारत के आकाशदीप सिंह को एशियाई चैम्पियंस ट्राफी का सर्वश्रेष्ठ खिला़डी चुना गया लेकिन भारी बारिश के कारण फाइनल मैच रद्द होने की वजह से चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। बारिश के कारण फाइनल की शुरुआत में विलंब हुआ लेकिन बारिश रूकने के बाद भी हालात मैच कराने जैसे नहीं थे। टर्फ पूरी तरह से पानी में डूब चुकी थी। दोनों टीमों के कोचों से बात करने के बाद टूर्नामेंट निदेशक ने मैच रद्द करके दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया।भारत ने सिक्के की उछाल में बाजी मारी और पहले साल ट्राफी उसके पास रहेगी। अगले साल पाकिस्तान के पास यह ट्राफी जाएगी। भारत को ट्राफी मिलने के कारण टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक पाकिस्तानी खिलाि़डयों को दिए गए। एशियाई हॉकी महासंघ के मुख्य कार्यकारी दातो तैयब ने कहा कि भारतीय खिलाि़डयों को जल्दी ही स्वर्ण पदक भेजे जाएंगे। आकाशदीप को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिला़डी और पी आर श्रीजेश को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया। पाकिस्तान के अबु बाकर महमूद को सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिला़डी चुना गया। मलेशिया के फैसल सारी ने सबसे ज्यादा गोल किए। भारत राउंड राबिन चरण में एक भी मैच हारे बिना १३ अंक लेकर शीर्ष पर रहा। भारत ने चार मैच जीते और एक ड्रा खेला। पाकिस्तान १० अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। भारत ने राउंड राबिन चरण में पाकिस्तान को ३-१ से हराया था। मलेशिया ने जापान को पेनल्टी शूटआउट में ३-२ से हराकर कांस्य पदक जीता। भुवनेश्वर में २८ नवंबर से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले भारत और पाकिस्तान का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। भारत दो बार पहले भी एशियाई चैम्पियंस ट्राफी जीत चुका है और २०११ के बाद २०१६ में भी खिताब अपने नाम किया था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement