तीन गेमों का संघर्ष जीतकर सिंधू क्वार्टरफाइनल में
तीन गेमों का संघर्ष जीतकर सिंधू क्वार्टरफाइनल में
बर्मिंघम। ओलम्पिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने लगातार दूसरे दिन तीन गेमों तक संघर्ष किया लेकिन भारतीय खिला़डी ने थाईलैंड की निचोन जिंदापोल की क़डी चुनौती पर गुरूवार को २१-१३ १३-२१ २१-१८ से काबू पाते हुए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने यह मुकाबला एक घंटे सात मिनट के संघर्ष में जीता। सिंधू ने पहले राउंड में थाईलैंड की पोर्नपावी चोकूवांग को ५६ मिनट में २०-२२ २११७ २१-९ से हराया था। उन्होंने लगातार दूसरा मैच तीन गेमों में जीता। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की भारतीय खिला़डी ने इस जीत से ११ वें नंबर की जिंदापोल के खिलाफ अपना रिकॉर्ड ३-१ कर लिया है। ओलम्पिक रजत विजेता सिंधू ने थाई खिला़डी से पहला गेम ९-३ की ब़ढत बनाने के बाद आसानी से २१-१३ से जीत लिया लेकिन दूसरे गेम में जिंदापोल ने जबरदस्त वापसी की और यह गेम २१-१३ से जीतकर मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया। निर्णायक गेम में दोनों खिलाि़डयों के बीच एक- एक अंक के लिए क़डा संघर्ष हुआ्। सिंधू ने १२-१६ से पिछ़डने के बाद अपना तमाम अनुभव झोंका और लगातार पांच अंक लेकर १७-१६ की ब़ढत बना ली। स्कोर फिर १८-१८ से बराबर हुआ लेकिन सिंधू ने लगातार तीन अंक लेकर २१-१८ से गेम निपटाते हुए अंतिम आठ में जगह बना ली। इससे पहले कल एच एस प्रणय ने आठवीं सीड चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को एक घंटे पांच मिनट तक चले संघर्ष में ९-२१ २१-१८ २१-१८ से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से होगा। दोनों के बीच यह पहला मुकाबला होगा।पुरुष युगल में इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनलिस्ट चिराग शेट्टी और सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी ने जापान के ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी को ३६ मिनट में २१-१९ २१-१८ से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली जहां उनके सामने दूसरी सीड डेनमार्क के मथायस बो और कर्स्टन मोगेनसन की चुनौती होगी।