ज़मीन पर गेंद पटकने, अंपायर के साथ बहस करने के लिए विराट पर जुर्माना

ज़मीन पर गेंद पटकने, अंपायर के साथ बहस करने के लिए विराट पर जुर्माना

सेंचुरियन। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिला़डी और कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपनी आक्रामकता के लिए चर्चित हैं लेकिन इस बार उन्हें इस आपत्तिजनक व्यवहार के लिए जुर्माना भुगतना होगा तथा यह पहला मौका है जब उन्हें नकारात्मक अंक भी दिया गया है। भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरी़ज में विराट अपने खेल के साथ व्यवहार के लिए भी चर्चा में बने हुए हैं। सेंचुरियन में दूसरे टेस्ट में भारत की डूबती नैया को अपनी १५३ रन की पारी से संभालने के लिए वाहवाही बटोरने के साथ ही विराट को उनके अभद्र व्यवहार तथा अनुशासनहीनता के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से दोषी ठहराया गया है।आईसीसी ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान मैच के तीसरे दिन विराट ने मैदान पर आपत्तिजनक और खेल भावना के विपरीत व्यवहार किया जिसके लिए उनपर मैच फीस का २५ फीसदी जुर्माना लगाया गया है तथा उन्हें एक नकारात्मक अंक भी दिया गया है।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान विराट ने अंपायर माइकल गफ के साथ बहस की थी तथा गुस्से में गेंद को भी मैदान पर पटका था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा, दूसरे मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका की पारी के २५वें ओवर में विराट ने अंपायर गफ से गीली गेंद को लेकर बार-बार शिकायत की थी। मैच में खेल को तीसरे दिन बारिश के कारण कुछ देर के लिए रोक देना प़डा था। लेकिन फाइनल सत्र में विराट ने गुस्से में गेंद को मैदान पर फेंक दिया था जो खेल भावना के विपरीत है। आईसीसी के अनुसार विराट को नियमानुसार लेवल वन के अपराध का दोषी पाया गया है और उन्होंने आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा उनपर लगाए गए इस जुर्माने को स्वीकार कर लिया है जिससे भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ आगे आधिकारिक सुनवाई नहीं की जाएगी।दुनिया के शीर्ष टेस्ट बल्लेब़जों में शुमार विराट को अकसर उनकी मैदान पर आक्रामकता के लिए सुर्खियां मिली हैं लेकिन यह पहला मौका है जब भारतीय कप्तान को नकारात्मक अंक मिला है। इस प्रणाली के शुरु किए जाने के बाद से यह उनका पहला नकारात्मक अंक है और यदि उन्हें इस घटना के २४ महीने के भीतर चार या उससे अधिक अंक मिलते हैं तो यह स्वत: ही निलंबन अंक के रुप में परिवर्तित हो जाएंगे।इस स्थिति में विराट को एक टेस्ट या दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित किया जा सकता है। इसमें जो भी खेल प्रारुप पहले होगा विराट के लिए उसी में निलंबन की स़जा प्रभावी होगी।गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम मैच के दूसरे खराब रौशनी का हवाला देते हुए समय से पहले मैच रोक देने पर काफी नाराज थी। उस समय दक्षिण अफ्रीका अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर थी। मैच रोकने की घोषणा से नारा़ज ते़ज गेंदबा़ज जसप्रीत बुमराह ने भी दो बार बल्ले को जमीन पर पटका था।भारतीय कप्तान विराट के अलावा कोच रवि शास्त्री भी इस बात से काफी नारा़ज थे और इस फैसले के तुरंत बाद दोनों मैच रेफरी के कमरे की ओर जाते हुए देखे गए थे। समझा जाता है कि विराट ने रेफरी के सामने समय से पहले मैच रोक देने और खेलने के लिए गीली गेंद देने पर नाराजगी जताई थी।बुमराह ने दूसरे दिन के खेल के बाद संंवाददाता सम्मेलन में कहा था कि जब भारतीय टीम गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरे तो उस समय गेंद काफी गीली हो गई थी, वहीं टीम दक्षिण अफ्रीका की पारी के शुरुआत में ही दो विकेट लेने में सफल रही थी तो वह उस लय को बरकरार रखना चाहते थे लेकिन मैच रोक दिए जाने से वह लय बिग़ड गई।विराट के आक्रामक रवैये से पहले तीसरे दिन भारत की पहली पारी में कप्तान ने टीम को संभालते हुए २१७ गेंदों की पारी में १५ चौके लगाकर १५३ रन की शतकीय पारी खेली थी जो उनका टेस्ट में चौथा सबसे ते़ज २१वां शतक भी है। उनकी इस पारी की बदौलत ही भारत दक्षिण अफ्रीका की ब़ढत को कम कर सकी। हालांकि सीरी़ज में ०-१ से पिछ़ड चुकी टीम इंडिया के कप्तान का दूसरे करो या मरो के मैच में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है और मैच के दूसरे दिन भी उन्हें स्टम्प माइक पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना गया था जिसके लिए भी उनकी काफी आलोचना हुई। इसके अलावा मैच में लगातार उनकी प्रतिक्रियाएं भी काफी आक्रामक दिखाई दीं।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download