धोनी ने किया टीम का बचाव, कहा 20 विकेट तो ले रहे हैं
धोनी ने किया टीम का बचाव, कहा 20 विकेट तो ले रहे हैं
चेन्नई। पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन का बचाव करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि टीम के लिए कई सकारात्मक पहलू है जिसमें से गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन प्रमुख है।विराट कोहली के नेतृत्व में विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की श्रृंखला में ०-२ से पिछ़ड रही है। श्रृंखला का तीसरा मैच जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। टेस्ट मैच से संन्यास लेने के बाद भी एकदिवसीय में खेलना जारी रखने वाले इस दिग्गज ने कहा, मैं कहूंगा कि सकारात्मक पहलू देखिए। टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको २० विकेट लेना होता है और हमने २० विकेट लिए है। अगर आप २० विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच ड्रा करने की सोचते है। टेस्ट मैच ड्रा करने के लिए आपको काफी रन बनाने होंगे और विपक्षी टीम का रन बनाने से रोकना होगा। धोनी ने कहा कि तथ्य यह है कि भारतीय गेंदबाज मैच में २० विकेट ले रहे है जो यह दिखाता है कि हम जीत से ज्यादा दूर नहीं। उन्होंने कहा, आप भारत में खेले या विदेश में अगर आप २० विकेट नहीं ले सकते तो आप टेस्ट मैच नहीं जीत सकते। ब़डा सकारात्मक पहलू यह है कि हम २० विकेट ले रहे है। इसका मतलब यह हुआ कि हम हमेशा मैच जीतने की स्थिति में रहेंगे बस एक बार रन बनाना शुरू कर दें। आईपीएल के शुरुआती आठ सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नेतृत्व करने वाले झारखंड के इस विकेटकीपर ने कहा, मैंने सीएसके के अलावा दूसरे किसी फ्रेंचाइची से खेलने के बार में भी नहीं सोचा है। चेन्नई मेरा दूसरा घर है। यहां के प्रशंसकों ने मुझे किसी अपने की तरह गोद लिया है। स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने के आरोप में २०१३ में सीएसके पर दो साल का प्रतिबंध लगा है जिसके बाद टीम इस सत्र में फिर से वापसी कर रही है। धोनी ने कहा, आईपीएल की कई टीमों ने मुझ से संपर्क किया लेकिन मैं सीएसके के अलावा किसी और टीम के बारे में सोच भी नहीं सकता। हम जैसी स्थिति में थे, टीम प्रबंध का रवैया और प्रशंसकों के साथ के कारण यह हमारे लिए ये खास जगह है। इसलिए किसी दूसरे फ्रेंचाइजी के बारे में सोचने का सवाल ही नहीं था।धोनी के अलावा सीएसके ने सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List