चहल छोटे पैकेट में बड़ा बम : धवन

चहल छोटे पैकेट में बड़ा बम : धवन

सेंचुरियन। भारतीय सलामी बल्लेबा़ज शिखर धवन ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें ’’छोटे पैकेट में ब़डा बम बताया है।चहल ने सेंचुरियन में रविवार को हुए दूसरे वनडे में पांच विकेट निकालकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। चहल ने डरबन में हुए पहले मैच में भी दो विकेट निकाले थे। मैच के बाद धवन ने जीत का जश्न मनाते हुए चहल के साथ अपनी तस्वीर ट्वीटर पर साझा की और लिखा, छोटे पैकेट में ब़डा बम, आपने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया।मैच के बाद संवाददाता सम्मेजल में लेग स्पिनर ने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन से मिल रहे समर्थन को दिया। उन्होंने कहा, मैं विकेट के लिए खेलता हूं और गेंद को उछाल देता हूं। मैं जानता हूं कि मेरी गेंद पर छक्का भी प़ड सकता है लेकिन जब आपके कप्तान और टीम आपका हर स्थिति में समर्थन करते हैं तो आपका भरोसा ब़ढता है। उन्होंने कहा, मैंने आईपीएल में इससे भी अधिक सपाट पिचों पर खेला है। इसलिए मैं बल्लेबाजों की परवाह नहीं करता। यदि आप यह सोचकर खेलेंगे कि आपके सामने ब़डा बल्लेबा़ज है तो आप अपनी ताकत नहीं दिखा सकेंगे। मैंने आईपीएल में ऐसा कई बार किया है। मैं विकेट निकालने के लिए खेलता हूं और कितने रन प़ड रहे हैं इस पर ध्यान नहीं देता।चहल ने सेंचुरियन में २२ रन पर पांच विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन किया जबकि चाइनामैन गेंदबा़ज कुलदीप यादव को तीन विकेट मिले। भारत अब छह मैचों की सीरी़ज में २-० से आगे है। उन्होंने कहा, जब भी कुलदीप और मैं गेंदबाजी करते हैं हम केवल विकेट के लिए खेलते हैं। हमारा ध्यान मध्य ओवरों में विकेट लेना होता है क्योंकि इन ओवरों में दो-तीन विकेट विपक्षी टीम पर दबाव बना देता है।चहल इससे पहले भारत ए के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आ चुके हैं लेकिन राष्ट्रीय टीम के साथ यह उनका पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में बेंगलुरू के मैदान पर खेलने और पिछले दौरे से उन्हें यहां की परिस्थितियों को समझने में काफी मदद मिली है। युवा गेंदबा़ज ने साथ ही जे पी डुमिनी के विकेट को सबसे खास बताया। उन्होंने कहा, डुमिनी का विकेट मेरे लिए सबसे अहम रहा क्योंकि वह बाएं हाथ से खेलते हैं। मैंने आईपीएल में भी उनके साथ खेला है और वह आखिरी ओवरों में मैच पलट सकते हैं। इसलिए वह काफी अहम था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!' श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
Photo: shraddhakapoor Instagram account
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की
अग्निवीरों की पैराशूट रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड हुई
बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
केरल: मुख्यमंत्री ने की घोषणा- ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे सबरीमाला में दर्शन
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नीलामी बोलियों को खारिज करने के बीडीए के अधिकार को बरकरार रखा
एयर मार्शल विजय गर्ग ने वायुसेना स्टेशन के उपकरण डिपो का दौरा किया