स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला
पर्थ। इंग्लैंड की टीम तीसरे एशेज टेस्ट में मिली लय को कायम नहीं रख सकी और स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटकों से उबारा।इंग्लैंड ने जानी बेयरस्टा और डेविड मलान की रिकार्ड दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर पहली पारी में ४०३ रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर २०३ रन बना लिए थे। स्मिथ ९२ और शान मार्श सात रन बनाकर खेल रहे थे और अभी भी ऑस्ट्रेलिया २०० रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट बाकी है। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले मार्श को आउट करने का मौका गंवा दिया जब गेंद उनके बल्ले से लगकर शार्ट लेग पर मार्क स्टोनमैन के पैर पर लगी और रिबाउंड पर भी वह कैच नहीं लपक सके।इससे पहले इंग्लैंड ने एक समय चार विकेट पर ३६८ रन बना लिए थे जब मलान और बेयरस्टा खेल रहे थे लेकिन आखिरी छह विकेट उसने ३५ रन के भीतर गंवा दिए। अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ओवरटन ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (२२) और कैमरन बेनक्रोफ्ट (२५) को आउट करके इंग्लैंड का शिकंजा कसने की कोशिश की लेकिन एक बार फिर स्मिथ ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने तीसरे विकेट के लिए १२४ रन जो़डे। अपनी १२२ गेंद की पारी में स्मिथ ने १४ चौके और एक छक्का लगाया। ख्वाजा ५० रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इससे पहले मलान और बेयरस्टा के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने आखिरी छह विकेट सिर्फ ३५ रन के भीतर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में २-० से आगे है और यहां जीतने पर एशेज अपने नाम कर सकती है हालांकि आखिरी दो दिन भारी बारिश का अनुमान है। बेयरस्टा और मलान ने २३७ रन की साझेदारी करके १९३८ में एडी पेंटर और डेनिस काम्पटन का बनाया सबसे ब़डी एशेज साझेदारी का रिकार्ड तो़डा। मलान ने १४० और बेयरस्टा ने ११९ रन बनाए।