शारापोवा ने जीत से की ग्रैंड स्लैम वापसी

शारापोवा ने जीत से की ग्रैंड स्लैम वापसी

न्यूयॉर्क। डोपिंग के आरोपों और १५ महीने के निलंबन के बाद अपना पहला ग्रैंड स्लैम खेल रहीं रूस की मारिया शारापोवा ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले ही राउंड में दूसरी सीड सिमोना हालेप को अपना शिकार बना लिया। वाइल्ड कार्ड के जरिये ग्रैंड स्लैम में प्रवेश पाने वाली शारापोवा ने महिला एकल के पहले दौर के मुकाबले में ही रोमानियाई खिला़डी हालेप को ६-४, ४-६, ६-३ से उलटफेर का शिकार बनाकर दूसरे दौर का टिकट कटा लिया। ३० साल की शारापोवा ने आर्थर एश स्टेडियम में दो घंटे ४४ मिनट में जीत दर्ज की और दूसरी वरीय हालेप के खिलाफ अपना कैरियर रिकार्ड ७-० पहुंचा दिया। पूर्व नंबर एक खिला़डी को गत वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया था और उनपर १५ महीने का बैन लगा था। लगभग दो वर्ष बाद पहला ग्रैंड स्लैम खेल रहीं शारापोवा ने जीत के बाद कहा, कुछ करिश्मा हुआ और मेरी मेहनत काम आई। महिला एकल के अन्य मुकाबलों में विंबलडन चैंपियन तीसरी सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा, नौवीं सीड वीनस विलियम्स,१३ वीं सीड पेत्रा क्वीतोवा ने भी अपने अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाई। वीनस ने स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुज्मोवा को ६-३, ३-६, ६-२ से जबकि उनकी हमवतन स्लोएन स्टीफंस ने इटली की राबर्टा विंसी को ७-५, ६-१ से हराया। विंबलडन में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सुर्खियों में आईं सातवीं सीड ब्रिटेन की जोहाना कोंटा भी उलटफेर का शिकार होने वाली वरीय खिलाि़डयों में रहीं जिन्हें गैर वरीय एलेक्सांद्र क्रूनिक ने ४-६, ६-३, ६-४ से मात दी। १३वीं सीड चेक गणराज्य की क्वीतोवा ने सर्बियाई खिला़डी एलेना जांकोविच को ७-५, ७-५ से, तीसरी वरीय मुगुरूजा ने अमेरिका की वारवोरा लेपचेंको को एकतरफा अंदाज में ६-०, ६-३ से मात दी। पांचवीं सीड डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी ने रोमानियाई खिला़डी मिहाएला बु़जारनेस्क्यू को ६-१, ७-५ से तथा २९वीं वरीय खिला़डी क्रोएशिया की मिरांजा लूसी बरोनी ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्यूर्तो रिको की मोनिका पुइग को ६-४, ६-७, ७-६ से क़डे संघर्ष में हराकर पहले दौर का मुकाबला जीता। पुरुष एकल के पहले दौर में चौथी वरीय जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने चुनौतीपूर्ण जीत दर्ज की और बारबाडोस के डारियन किंग को ७-६, ७-५, ६-४ से मात दी। ज्वेरेव के सामने अब २० साल के क्रोएशियाई खिला़डी बोर्ना कोरिच की चुनौती रहेगी। कोरिच ने चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली को ७-६, ७-६, ६-२ से हराया। अन्य खिलाि़डयों में १०वीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर ने फ्रांस के पियरे ह्यूज हर्बट के खिलाफ ६-१, ६-३, ४-६, ६-३ से मैराथन मैच जीता। पांचवीं सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अमेरिका के टेनी सैंडग्रेन को क़डे संघर्ष में ६-४, ६-३, ३-६, ६-३ से जबकि आठवीं सीड फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा ने रोमानियाई खिला़डी मारियस कोपिल को ६-३, ६-३, ६-४ से मात दी। हालांकि इस बीच २१वीं वरीय स्पेन के डेविड फेरर गैर वरीय खिला़डी क़जाखिस्तान के मिखाइल कुुकुशकिन से ४-६, ६-३, ६-२, ६-१ से मुकाबला हार बैठे। २८वीं वरीय दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने अमेरिका के जेसी एरागोन को ६-३, ६-३, ६-१ से हराया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत
बीजापुर/दक्षिण भारत। नक्सलियों के खिलाफ ताजा अभियान में छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के कम से...
आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना देशद्रोह, 'नया भारत' इसे स्वीकार नहीं करेगा: योगी आदित्यनाथ
सामाजिक क्रांतिकारी बदलाव से ही नई पीढ़ी का भविष्य होगा उज्ज्वल: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
इस 'सब्ज़ बाग़' से रहें सावधान
'जैन यूनिवर्सिटी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में छाएगा शॉर्ट फ़िल्मों का जादू
कैबिनेट ने कम मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन को प्रोत्साहित करने के लिए 1,500 करोड़ रु. मंजूर किए
अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट ने दो हफ्तों में 50,000 प्री-बुकिंग का आंकड़ा पार किया