विश्व जूनियर चैंपियनशिप में वीरदेव ने जीता कांस्य पदक

विश्व जूनियर चैंपियनशिप में वीरदेव ने जीता कांस्य पदक

नई दिल्ली। भारत के फ्री स्टाइल पहलवान वीरदेव गूलिया (७४ किग्रा) ने ि़फनलैंड के शहर टेम्पेरे में विश्व जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत लिया है। ७४ किलोग्राम वर्ग में वीरदेव का मुकाबला जापान के याजूरो यामासाकी से था जिसे उन्होंने ८-५ से हराकर भारत का प्रतियोगिता में खाता खोल दिया। वीरदेव ने शुरुआती राउंड में जर्मनी के जोहान क्रिस्टोफ को पराजित किया लेकिन क्वार्टरफाइनल में वह उज्बेकिस्तान के इसा शपीव से हार गए। वीरदेव ने रेपचेव में कनाडा के स्टुअर्ट ब्रिजवाटर को ५-० से हराकर कांस्य पदक मुकाबले में प्रवेश किया और फिर जापानी पहलवान को शिकस्त दे दी। भारत के एक अन्य पहलवान रविंदर का ६० किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में कांस्य पदक के लिए जापान के हिरोमू सकाकी से मुकाबला था लेकिन उन्हें ६-९ से हार का सामना करना प़डा और उनका कांस्य का सपना टूट गया। रविन्दर ने ६० किलो फ्री स्टाइल वर्ग के पहले राउंड में अजरबैजान के अली रहीमजादे को और फिर क्वार्टरफाइनल में मंगोलिया के सोग्बाद्रराख सेवीनसुरेन को पराजित किया। रविन्दर को सेमीफाइनल में अमेरिक के मिशेल स्टीवन से नजदीकी मुकाबले में १४-१६ से हार का सामना करना प़डा। स्टीवन ने इस वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया और रविन्दर कांस्य पदक के लिए जापानी पहलवान से भि़डें लेकिन उससे पार नहीं पा सके। दिन के दो अन्य वजन वर्गों ५० किग्रा में सूरज संभाजी असवाले को रूस के असलान मिलकैलोव ने क्वालीफिकेशन में १३-२ से हरा दिया जबकि ९६ किग्रा में मोनू को क्वार्टरफाइनल में तुर्की के इब्राहित सिफत्सी ने १०-० से पीट दिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!