मुकेश ने इंग्लैंड में जमाई धाक, जीते दो स्वर्ण
On
मुकेश ने इंग्लैंड में जमाई धाक, जीते दो स्वर्ण
बर्मिंघम। मौजूदा विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियन भारत के मुकेश सिंह ने टोटल पावरलिफ्टिंग और बेंच प्रेस में ११० किलोग्राम भार वर्ग में कुल ७८५ किग्रा और बेंच प्रेस में २१५ किग्रा भार उठाकर दो स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए। बर्मिंघम में खेली गई इस चैंपियनशिप में मुकेश के टीम साथी भीम सिंह ने बेंच प्रेस में ९० किग्रा में स्वर्ण पदक जीत लिया। इस तरह भारत को प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक हाथ लगे। अपने शिष्यों की स्वर्णिम सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए द्रोणाचार्य अवार्डी भूपेंद्र धवन ने आगामी प्रतियोगिताओं में उनसे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उल्लेखनीय है कि भूपेंद्र धवन को वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग यूनियन की अंतरराष्ट्रीय समिति ने इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
24 Apr 2025 17:28:24
Photo: ShehbazSharif FB Page