कीजिए नदी में मौजूद दिव्य शिवलिंगों के दर्शन, यहां कुदरत करती है भोलेनाथ को नमस्कार

कीजिए नदी में मौजूद दिव्य शिवलिंगों के दर्शन, यहां कुदरत करती है भोलेनाथ को नमस्कार

सिरसी। पूरे भारतवर्ष में शिवजी के कई स्थान हैं। इसलिए यहां के हर कंकर में शंकर का वास माना गया है। बाबा अमरनाथ से लेकर सुदूर दक्षिण में रामेश्वरम् तक शिव ही शिव के धाम हैं। कहीं वे बर्फ में विराजमान हैं तो कहीं रेगिस्तान में। शिवजी के कई स्थान तो ऐसे हैं जहां उनका स्वत: जलाभिषेक होता रहता है।

Dakshin Bharat at Google News
ऐसा ही एक दिव्य धाम कर्नाटक के सिरसी नगर के पास है। यहां बहने वाली शलमाला नदी में कई शिवलिंग हैं। माना जाता है कि इस नदी में एक हजार शिवलिंग बनवाए गए। इसलिए यह स्थान सहस्रलिंग नाम से प्रसिद्ध हो गया। यहां का दृश्य बहुत मनोरम है। प्रकृति ने इस स्थान का बहुत सुंदर शृंगार किया है। इसके अलावा जल में विराजमान शिवलिंग अलग ही दृश्य प्रस्तुत करते हैं।

यह इस स्थान का मुख्य आकर्षण है, इसलिए हर साल हजारों लोग इनके दर्शन के लिए आते हैं। वे इस स्थान का पूजन तो करते ही हैं। इसके अलावा तस्वीरें और वीडियो आदि भी लेते हैं। यही वजह है कि इंटरनेट पर इस स्थान की कई तस्वीरें और वीडियो आदि मौजूद हैं।

इन शिवलिंगों का निर्माण जल में मौजूद कठोर चट्टानों को काटकर किया गया है। शिव के साथ विभिन्न सुंदर आकृतियां, जैसे- नंदी, सर्प, चंद्रमा, त्रिशूल आदि का भी ​निर्माण हुआ है। इतिहास के जानकार बताते हैं कि इस धाम के निर्माण का श्रेय सदाशिवराय को दिया जाता है। वे शिवभक्त थे, इ​सलिए शिवजी के दिव्य धाम का निर्माण करवाना चाहते थे। तब उन्होंने सहस्रलिंग का निर्माण करवाया, जो आज प्राचीन विरासत के साथ ही संस्कृति व आस्था का केंद्र बन चुका है।

जरूर पढ़िए:
– पढ़िए मां ढाकेश्वरी के उस मंदिर की कहानी जिसका मज़ाक उड़ाने के बाद युद्ध में हारा पाकिस्तान
– शनिदेव के इस मंदिर में नहीं जाते राजनेता और अफसर, वजह कुछ खास है
– यहां चिट्ठी पढ़कर भगवान पूरी करते हैं भक्तों की मनोकामना, मंदिर में लगा घंटियों का अंबार

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं' तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं'
Photo: officialsenthilbalaji FB Page
अनूठे और नए कलेक्शन के साथ आ रही ​हाई लाइफ प्रदर्शनी
कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है: मोदी
झारखंड में यूसीसी जरूर आएगी, आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा: शाह
एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस के संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया महत्त्वपूर्ण बयान
कर्नाटक सरकार ने अभूतपूर्व स्तर पर काम किया, उपचुनाव में लोग वोट देंगे: कांग्रेस
हंसाकर लोटपोट करने वाली इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, अक्षय समेत वापसी करेगी 'ख़ास' तिकड़ी?