ये हैं कराची के पंचमुखी हनुमान, भारत-पाक विभाजन के समय इन्होंने बचाए थे भक्तों के प्राण

ये हैं कराची के पंचमुखी हनुमान, भारत-पाक विभाजन के समय इन्होंने बचाए थे भक्तों के प्राण

जब 1947 में विभाजन हुआ तो सिंध में रहने वाले कई हिंदू व सिक्ख श्रद्धालुओं को यहां आसरा मिला था। जब चारों ओर भयंकर दंगे हो रहे थे, तब यह मंदिर उनका रक्षक बनकर सामने आया।

कराची। वर्ष 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हो गया लेकिन आज भी हमारे कई तीर्थस्थल सरहद पार मौजूद हैं। इन मंदिरों में किसी समय बहुत भीड़ हुआ करती थी। अब ज्यादातर सुनसान हैं। हालांकि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की इन मंदिरों के साथ आस्था जुड़ी है। वे खास मौकों पर यहां इकट्ठे होते हैं। पाकिस्तान में ऐसा ही एक प्रसिद्ध मंदिर है पंचमुखी हनुमान। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यहां पांच मुख वाले हनुमानजी विराजमान हैं।

यह मंदिर प्रसिद्ध शहर कराची में है और बहुत पुराना है। श्रद्धालु कहते हैं कि यह सैकड़ों साल पुराना स्थान है, जो बहुत चमत्कारी है। यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और भगवान को नमन करते हैं। ऐतिहासिक जानकारी के अनुसार, वर्ष 1882 में इसका पुनर्निर्माण हुआ था। इस मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा 11 परिक्रमाएं लगाने का विधान है। कहते हैं कि इससे हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और वे शीघ्र ही अपने भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैं।

जब श्रद्धालु की मनोकामना पूर्ण हो जाती है तब वे 21 परिक्रमाएं लगाते हैं। कई लोगों ने कहा है कि इस स्थान पर मनौती मांगने से हनुमानजी ने उनकी प्रार्थना सुनी। पंचमुखी हनुमान मंदिर सिर्फ पूजा-अर्चना के लिए ही नहीं, बल्कि कई श्रद्धालुओं की जान बचाने के लिए भी जाना जाता है।

जब 1947 में विभाजन हुआ तो सिंध में रहने वाले कई हिंदू व सिक्खों को यहां आसरा मिला था। जब चारों ओर भयंकर दंगे हो रहे थे, तब यह मंदिर उनका रक्षक बनकर सामने आया। यहां हिंदू-सिक्ख श्रद्धालु रुके रहे और आशीर्वाद लेने के बाद भारत आए। जिनके बड़े-बुजुर्ग विभाजन के दौरान कराची से भारत आए, उन्होंने इस मंदिर की कथा सुनी होगी। इस तरह पंचमुखी हनुमान भक्तों के जीवनरक्षक बने।

जरूर पढ़िए:
– कीजिए नदी में मौजूद दिव्य शिवलिंगों के दर्शन, यहां कुदरत करती है भोलेनाथ को नमस्कार
– पढ़िए मां ढाकेश्वरी के उस मंदिर की कहानी जिसका मज़ाक उड़ाने के बाद युद्ध में हारा पाकिस्तान
– शनिदेव के इस मंदिर में नहीं जाते राजनेता और अफसर, वजह कुछ खास है

Google News
Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल
Photo: Arvinder.S.Lovely FB page
एक ओर गर्मियों में थाईलैंड जाने वाले राहुल हैं, दूसरी ओर बिना छुट्टी लिए देशसेवा करने वाले मोदी हैं: शाह
पाक फौज को इमरान की दो टूक- सिर्फ एक शर्त पर हो सकती है बातचीत, अगर ...
किसान से नहीं मिलते, सिर्फ बड़े लोगों के साथ दिखते हैं प्रधानमंत्री मोदी: प्रियंका वाड्रा
पहले आतंकी हमला होने पर कांग्रेस सरकार दुनियाभर में रोती थी, आज पाक रो रहा है: मोदी
जद (एस) के दर्जनभर विधायकों के पार्टी छोड़ने संबंधी कयासों पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
कांग्रेस को एक और झटका, इस सीट से उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव लड़ने से कर दिया इन्कार!