
अभिनेता आसिफ बसरा ने की आत्महत्या
अभिनेता आसिफ बसरा ने की आत्महत्या
धर्मशाला/दक्षिण भारत। फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आत्महत्या कर ली। इस संबंध में कांगड़ा के एसएसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि अभिनेता आसिफ यहां फंदे से लटके पाए गए। सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
बताया गया कि अभिनेता आसिफ बसरा यहां किराए के मकान में रहते थे। उन्होंने गुरुवार दोपहर करीब 11.30 बजे यह खौफनाक कदम उठाया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आसिफ ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि आसिफ बसरा का जन्म 27 जुलाई, 1967 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। वे फिल्मों के अलावा टीवी शो और थिएटेयर में भी सक्रिय रहे। अमेरिकन कॉमेडी फिल्म ‘आउटसॉर्स्ड’ में उनकी भूमिका को बहुत सराहा गया था।
आसिफ ने अनुराग कश्यप की ‘ब्लैक फ्राइडे’ और राहुल ढोलकिया की फिल्म ‘परज़ानिया’ में अभिनय किया था। वे माइकल ओ सजेबलैंड की ‘वन नाइट विद द किंग’ में उमर शरीफ और पीटर ओ’टोल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दिखाई दिए थे। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘लम्हा’ में दर्जी की भूमिका निभाई थी।
आसिफ ने 2010 की चर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबाई’ में शोएब (इमरान हाशमी) के पिता की भूमिका निभाई थी।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List