यौन उत्पीड़न के मामले में फर्म के साथ जुड़ा महेश भट्ट का नाम, तो बोले- तीन बेटियों का बाप हूं …

यौन उत्पीड़न के मामले में फर्म के साथ जुड़ा महेश भट्ट का नाम, तो बोले- तीन बेटियों का बाप हूं …

यौन उत्पीड़न के मामले में फर्म के साथ जुड़ा महेश भट्ट का नाम, तो बोले- तीन बेटियों का बाप हूं …

फिल्म निर्माता महेश भट्ट

नई दिल्ली/मुंबई/दक्षिण भारत। फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने एक मॉडलिंग फर्म द्वारा कथित तौर पर महिलाओं के शोषण से जुड़े मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग को जवाब दिया है। आयोग की ओर से अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस मॉडलिंग फर्म को बढ़ावा देने के आरोप में भट्ट के अलावा उर्वशी रौतेला, रणविजय सिंह और प्रिंस नरूला को भी नोटिस जारी किए थे।

Dakshin Bharat at Google News
इस पर महेश भट्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनका आईएमजी वेंचर्स कंपनी के साथ कोई संबंध नहीं है। भट्ट का आरोप है कि उक्त कंपनी ने बिना उनकी सहमति के ही नाम का इस्तेमाल कर लिया।

महेश भट्ट ने कहा कि वे राष्ट्रीय महिला आयोग को सलाम करते हैं, चूंकि उसने ऐसी संस्थाओं की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जो फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने आयोग का आभार जताते हुए कहा कि वे अपने ऊपर लगे आरोपों के संदर्भ में आयोग के समक्ष पेश हुए।

महेश भट्ट ने कहा कि आईएमजी वेंचर्स ने नवंबर 2020 के एक प्रमोशनल कार्यक्रम ‘मिस्टर और मिसेज ग्लैमर 2020’ में उनके नाम का इस्तेमाल किया था। कंपनी ने भट्ट को आमंत्रण दिया कि वे कार्यक्रम का हिस्सा बनें। हालांकि भट्ट की दलील है कि उन्होंने कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया था, जिसमें उन्हें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।

महेश भट्ट के मुताबिक, उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुबंध नहीं किया और उनकी सहमति के बिना ही कंपनी ने नाम का इस्तेमाल कर लिया। हालांकि, बाद में जब पूछा गया तो कंपनी ने माफी मांगते हुए नाम और तस्वीर हटा दी।

महेश भट्ट ने कहा कि वे 71 साल के हैं और तीन बेटियों के पिता हैं। वे ज्ञान को साझा करने और सामाजिक कार्यों में योगदान करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि वे आयोग का पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग!
Photo: @BabaSiddique X account
सिद्दरामय्या का आरोप- कर्नाटक के भाजपा सांसदों ने राज्य के लोगों को धोखा दिया
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच में इस राज्य की स्पेशल सेल करेगी मदद!
बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया