अक्षय समेत इन फिल्मी सितारों ने गलवान घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अक्षय समेत इन फिल्मी सितारों ने गलवान घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुंबई/भाषा। महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेता अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य झड़प के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है।अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कवि प्रदीप द्वारा रचित ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ पंक्तियां लिखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने लिखा, ‘जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, जरा याद करो कुर्वानी…’ उन्होंने देश की रक्षा और हमें सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। भारतीय सेना के अधिकारियों और जवानों को नमन! जय हिंद।’
अक्षय ने सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि यह क्षति भयावह है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘गलवान घाटी में हमारे बहादुरों की शहादत से बहुत दुखी हूं। राष्ट्र के प्रति उनकी अमूल्य सेवा के लिए हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।’
Deeply saddened by the death of our bravehearts in #GalwanValley. We will forever be indebted to them for their invaluable service to the nation.
My heartfelt condolences to their families 🙏🏻 pic.twitter.com/tGOGTU61X6— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 16, 2020
अनुष्का ने कहा कि एक ‘सैनिक की बेटी’ के होने के नाते सेना के किसी अधिकारी की मौत से हमेशा गहरा और व्यक्तिगत आघात महसूस करती हूं।
उन्होंने लिखा, ‘उनके जीवन का बलिदान और उनके परिवारों की कुर्बानी हमें हमेशा एक शून्य छोड़ेगी। मैं शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। ईश्वर इन बहादुर शोक संतप्त परिवारों को शक्ति दे।’