पंच तत्व में विलीन हुए ऋषि कपूर, अंतिम संस्कार के समय करीबी लोग ही रहे मौजूद

पंच तत्व में विलीन हुए ऋषि कपूर, अंतिम संस्कार के समय करीबी लोग ही रहे मौजूद

मुंबई/दक्षिण भारत। अभिनेता ऋषि कपूर पंच तत्व में विलीन हो गए। उनका यहां मरीन लाइंस स्थित चंदनवाड़ी श्मशान घाट में इलेक्ट्रिक मशीन से अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजन और करीबी लोग ही मौजूद रहे। लॉकडाउन के मद्देनजर अंतिम संस्कार संबंधी क्रियाएं जल्दी की गईं। परिजन करीब सवा चार बजे बाहर आ गए थे।

Dakshin Bharat at Google News
शोक में डूबा बॉलीवुड
ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने शोक जताते हुए इसे सिनेमा जगत की एक बड़ी अपूरणीय क्षति बताया। ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, पापा मुझे आपसे प्यार है और हमेशा रहेगा। मेरे सबसे शक्तिशाली यौद्धा भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। हर दिन आपकी ‘फेस टाइम कॉल’ की याद आएगी। अगली मुलाकात तक.. पापा ‘आई लव यू’।

ऋषि के करीबी मित्र और उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी थी लेकिन कुछ सेकंड बाद ही अपना ट्वीट हटा दिया। उन्होंने लिखा था, ‘वह चले गए। ऋषि कपूर चले गए.. अभी उनका निधन हो गया.. मैं सदमे में हूं।’

सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कपूर के निधन पर शोक जताया । उन्होंने लिखा, ‘बेहद दुखद.. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.. मेरे प्रिय दोस्त ऋषि कपूर।’

सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने कहा कि अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में एक खालीपन आ गया है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा क्या कहूं? ऋषिजी के निधन की खबर सुन काफी दुखी हूं। उनका निधन फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मेरे लिए यह दर्द असहनीय है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

गायिका आशा भोंसले ने कहा कि अभिनेता ने हमेशा उनका साथ दिया लेकिन वह इस दुख की घड़ी में वह उनके पास नहीं जा सकतीं। उन्होंने कहा, ‘वह सदा रहेंगे और खास रहेंगे।’

सलमान खान ने ट्वीट किया, ‘चिंटू सर, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। कहा, सुना माफ। परिवार और दोस्तों को शक्ति मिले।’

आमिर खान ने कहा कि सिनेमा जगत ने महान शख्सियतों में से एक को खो दिया। ‘आपकी बहुत याद आएगी ऋषिजी।’

माधुरी दीक्षित ने कहा कि यह सम्मान की बात है कि ‘याराना’, ‘प्रेम ग्रंथ’ जैसी फिल्मों में आपके साथ काम करने को मौका मिला। आपके निधन से बेहद दुखी हूं।

संजय दत्त ने कहा कि अभिनेता उनके लिए हमेशा एक प्ररेणा का स्रोत थे और अच्छे-बुरे समय में हमेशा उन्होंने उन्हें सही राह दिखाई।

अक्षय कुमार ने लिखा, ऐसा लग रहा है कि कोई बुरा सपना देख रहा हूं। उन्होंने लिखा, ‘ऋषिजी के निधन की दुखद खबर सुनी, यह दिल दहलाने वाला है। वह एक महान शख्स, बेहतरीन साथी कलाकार और परिवार के एक अच्छे मित्र थे। परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं।’

फिल्मकार करण जौहर ने लिखा, ‘मेरा पूरा बचपन उन्हीं से था।’ फरहान अख्तर ने भी ऋषि के निधन पर शोक जताते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति बताया। अजय देवगन ने लिखा, ‘एक के बाद एक झटका। ऋषिजी के निधन से दिल टूट-सा गया है।’

मनोज बाजपेयी ने शोक जताते हुए कहा कि अभी इरफान की जीवनी लिख ही रहा था कि ऋषिजी के निधन की खबर ने मुझे तोड़ दिया है।

शत्रुघ्न सिन्हा, फिल्मकार करण मल्होत्रा, निर्देशक इम्तियाज अली, हबीब फैसल,अनुभव सिन्हा, गीतकार जावेद अख्तर, अदाकार सिम्मी ग्रेवाल, प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू, उर्मिला मातोंडकर, लेखक अपूर्व असरानी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
टीटीपी से भिड़ंत में पाकिस्तानी फौज को लगा बड़ा झटका, ले. कर्नल समेत 6 सैनिक ढेर
एकता को देश की ढाल बनाना है, हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: मोदी
अमेरिका निर्मित ये बम बरसाकर इजराइल ने किया था हिज्बुल्लाह आतंकियों का खात्मा
बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'
ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!