ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई फिल्म ‘गली बॉय’

ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई फिल्म ‘गली बॉय’

फिल्म 'गली बॉय' का एक पोस्टर

लॉस एंजिलिस/भाषा। निर्देशक जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी से बाहर हो गई है।

रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही, जिसके अगले राउंड में 92वें अकादमी पुरस्कार के लिए वोटिंग होनी थी। इस श्रेणी में 91 फिल्मों का चयन किया गया था।

इस श्रेणी में शीर्ष 10 सूची में जगह बनाने वाली फिल्में ‘पैरासाइट’, ‘पेन एंड ग्लोरी’, ‘द पेंटेड बर्ड’ ‘ट्रुथ एंड जस्टिस’, ‘लेस मिसरेबल’, ‘दोज़ हू रिमेंड’, ‘हनीलैंड’, ‘कॉर्पस क्रिस्टी’, ‘बीनपोल’ और ‘अलटांटिका’ है।

अकादमी के 92वें पुरस्कार के लिए नामांकनों का ऐलान 13 जनवरी 2020 को किया जाएगा। पुरस्कार समारोह का आयोजन नौ फरवरी, 2020 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर में किया जाएगा।

फिल्म ‘गली बॉय’ के बाहर होने के बाद भारत के एक बार फिर ऑस्कर जीतने की उम्मीद टूट गई है। आखिरी बार 2001 में आशुतोष गोवरिकर की फिल्म ‘लगान’ ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी। इससे पहले 1958 में ‘मदर इंडिया’ और 1989 में ‘सलाम बॉम्बे’ ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News