.. तो इस शख्स को अपनी ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन शख्स मानती हैं सुजैन खान
On
.. तो इस शख्स को अपनी ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन शख्स मानती हैं सुजैन खान
मुंबई/भाषा। ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने ऋतिक के 46वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि वह उनके जीवन के सबसे बेहतरीन व्यक्ति हैं।
सुजैन ने ऋतिक और अपने दो बच्चों रेहान और रिदान के साथ वाली तस्वीरों और वीडियो का एक कोलाज साझा करते हुए लिखा, जन्मदिन की बहुत बधाई ऋतिक… तुम मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन व्यक्ति हो।ऋतिक के पिता दिग्गज अभिनेता-निर्देशक राकेश रोशन ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो डुग्गु, तुम सूरज की तरह चमकते रहो और अपनी रोशनी से सारे जहां को रोशन कर दो। ऋतिक एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘वार’ में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ नजर आए थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
सुरक्षित व सुखद आयोजन कैसे हों?
08 Oct 2024 11:17:24
आयोजन करने से पहले भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर सुरक्षा के बिंदुओं का आकलन जरूर करें