अपर्णा सेन ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या मामले पर कहा- हमें शर्म आनी चाहिए

अपर्णा सेन ने आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या मामले पर कहा- हमें शर्म आनी चाहिए

अपर्णा सेन एवं आरएसएस कार्यकर्ता ​अपनी पत्नी व बच्चे के साथ

कोलकाता/भाषा। फिल्मकार अपर्णा सेन ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक अध्यापक, उनकी गर्भवती पत्नी और बच्चे की हत्या पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया जताते हुए इस घटना को ‘भयावह’ बताया और कहा कि यह हमारे लिए शर्मनाक है।

उन्होंने ममता बनर्जी से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि अपराधियों को सजा मिले। अपर्णा ने ट्वीट में लिखा, ‘आरएसएस से जुड़े व्यक्ति की गर्भवती पत्नी और बच्चे की हमारे अपने पश्चिम बंगाल में हत्या कर दी गई। इस भयानक घटना का चाहे जो भी कारण हो, हमें शर्म आनी चाहिए। कृपया सुनिश्चित करें कि अपराधियों को सजा मिले।’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वे राज्य के हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करें। अपर्णा ने ट्वीट किया, ‘राजनीतिक विचारधारा में मतभेद होने के बावजूद पश्चिम बंगाल के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी आपके (ममता बनर्जी) ऊपर है। आप सबकी मुख्यमंत्री हैं।’

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News