‘कलंक’ के फ्लॉप होने के बाद आलिया को रणबीर ने दी थी यह सलाह
‘कलंक’ के फ्लॉप होने के बाद आलिया को रणबीर ने दी थी यह सलाह
मुंबई/भाषा। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि फिल्म ‘कलंक’ के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से हताश हो गई थीं और ऐसे में अभिनेता एवं बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की सलाह ने उनका नजरिया बदल दिया।
आलिया, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, कुणाल खेमू और आदित्य रॉय कपूर जैसे बड़े सितारों वाली ‘कलंक’ एक महात्वाकांक्षी पीरियड फिल्म थी।‘जियो एमएएमआई मूवी मेला विद स्टार 2019’ के कार्यक्रम में आलिया निर्देशक करण जौहर के साथ मौजूद थीं। करण जौहर के पूछने पर कि फिल्म की असफलता से उन्होंने कैसे निबटा, आलिया ने कहा, फिल्म देखने के बाद मुझे लग गया था कि ऐसा होने वाला है। लेकिन फिल्म इतनी बुरी पिटेगी यह नहीं सोचा था।
उन्होंने कहा, मुझे बस एक बात बुरी लग रही थी कि जब आप बहुत मेहनत करते हैं तो उसका अच्छा पल मिलता है लेकिन इस बार मुझे नहीं मिला। मैं डर गई थी।
आलिया ने बताया कि रणबीर की सलाह के बाद उन्हें समझ आया। रणबीर ने कहा कि मेहनत का फल तुरंत नहीं मिल जाता। जिंदगी में कभी न कभी तुम्हें इसका फल जरूर मिलेगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
